कैमूर(भभुआ): मंगलवार और शुक्रवार को डीएम के पास जाकर फरियादी अब फरियाद लगा सकते हैं. यहां सुनवाई के तुरंत बाद डीएम द्वारा मामले का निपटारा किया जा रहा है. मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएम नवदीप शुक्ला द्वारा जनता दरबार लगाया गया.
डीएम ने लगाया जनता दरबार
जिले मजबूर असहाय लोगों से डीएम ने आगे आकर अपनी समस्या रखने की अपील की ताकि उनकी मदद की जा सके. जनता दरबार में पहुंचे ग्रामीणों की फरियाद सुनी गई. ग्रामीणों की फरियाद को डीएम ने ऑन द स्पॉट निराकरण किया. साथ ही इस विभाग से संबंधित अधिकारी को जांच करने का आदेश दिया गया.
यह भी पढ़ें- पटना: मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स परिसर में लगी आग, लाखों रुपये को हुआ नुकसान
सभी अधिकारी मौजूद
जनता दरबार के दौरान जिले के सभी विभाग के वरीय अधिकारी वहां मौजूद थे. जिस विभाग की समस्या आई, तत्कालीन विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये गये. जनता दरबार के दौरान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला अधिकारी प्रभात कुमार झा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.