ETV Bharat / state

खेत में छिपा था सियार, धान काटने पहुंचे पिता पुत्र को किया जख्मी - ईटीवी न्यूज बिहार

भभुआ के परसिया गांव में एक शख्स और उसके बेटे को सियार ने घायल (Jackal Attacked On Father And Son) कर दिया. गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सियार का हमला
सियार का हमला
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 8:51 PM IST

कैमूरः भभुआ थाना क्षेत्र के परसिया गांव में एक पिता पुत्र धान की फसल काट रहे थे. तभी फसल में छुपे एक सियार ने पिता पुत्र पर हमला (Jackal attacked in kaimur) कर दिया. वहीं बचाने गए पिता पर भी सियार लपका और उन्हें भी जख्मी (Man Injured In Kaimur) कर दिया. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांडः अब तक 16 मरीजों की निकाली गई आंख, IGIMS में 9 का इलाज जारी

जानकारी के मुताबिक घायल मोकरी गांव निवासी टुन्ना गिरि हैं और उनके पुत्र विकास कुमार हैं. विकास की उम्र 12 वर्ष है. घायल टुन्ना गिरि ने बताया कि आज परसिया गांव के सिवान में धान की फसल काट रहे थ, तभी धान की फसल में एक सियार छुपा हुआ था.

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'आज पूरा क के जाइब आपन मन... भले धन...', एतना गोली मारा कि शामियाना धुआं-धुआं हो गया

'इसी क्रम में सबसे पहले उसने मेरे पुत्र पर हमला कर दिया. जब मैंने देखा तो उसे बचाने के लिए दौड़ा, तो सियार ने मुझ पर भी हमला कर दिया. उसी में हम दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए'- टुन्ना गिरि, घायल

वहीं, इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने देखा तो मौके पर पहुंचे, तब तक सियार वहां से भाग चुका था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूरः भभुआ थाना क्षेत्र के परसिया गांव में एक पिता पुत्र धान की फसल काट रहे थे. तभी फसल में छुपे एक सियार ने पिता पुत्र पर हमला (Jackal attacked in kaimur) कर दिया. वहीं बचाने गए पिता पर भी सियार लपका और उन्हें भी जख्मी (Man Injured In Kaimur) कर दिया. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांडः अब तक 16 मरीजों की निकाली गई आंख, IGIMS में 9 का इलाज जारी

जानकारी के मुताबिक घायल मोकरी गांव निवासी टुन्ना गिरि हैं और उनके पुत्र विकास कुमार हैं. विकास की उम्र 12 वर्ष है. घायल टुन्ना गिरि ने बताया कि आज परसिया गांव के सिवान में धान की फसल काट रहे थ, तभी धान की फसल में एक सियार छुपा हुआ था.

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'आज पूरा क के जाइब आपन मन... भले धन...', एतना गोली मारा कि शामियाना धुआं-धुआं हो गया

'इसी क्रम में सबसे पहले उसने मेरे पुत्र पर हमला कर दिया. जब मैंने देखा तो उसे बचाने के लिए दौड़ा, तो सियार ने मुझ पर भी हमला कर दिया. उसी में हम दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए'- टुन्ना गिरि, घायल

वहीं, इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने देखा तो मौके पर पहुंचे, तब तक सियार वहां से भाग चुका था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.