कैमूर: पत्नी की विदाई कराने के लिए पति खुशी-खुशी अपने ससुराल के लिए निकला था. पत्नी भी पति के साथ अपने घर लौटने की तैयारी कर रही थी. इसी बीच ऐसी खबर सामने आई जिसने सभी को दुखों के अंधेरों में धकेल दिया. दरअसल पत्नी की विदाई कराने जा रहे पति की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई.
पढ़ें- Kaimur News: तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत, सीढ़ी पर नहाने के दौरान पैर फिसने से हुआ हादसा
कैमूर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत: जानकारी के मुताबिक मृतक रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी स्वर्गीय ददन खरवार के पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है. सोनू पत्नी को घर लाने के लिए घर से निकला और मोहनिया में रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान वह सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
पत्नी की विदाई कराने जा रहा था कटरा गांव: घटना के बाद मृतक की पहचान होने के बाद घटना की सूचना जीआरपी पुलिस द्वारा उसके परिजनों को भेजी गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और देखा कि सोनू का शव पड़ा है. परिजनों मे चीख पुकार मच गयी. परिजनों और पुलिस की मदद से शव को सदर अस्पताल लाया गया है, जहां पुलिस और परिजनों की मदद से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
क्या कहना है परिजनों का?: वहीं मृतक के परिजन ने बताया कि "सोनू अपनी पत्नी को लाने के लिए मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा गांव जा रहा था,जहां मोहनिया रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार कर ही रहा था कि अचानक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. हम पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग करते हैं."