ETV Bharat / state

डिवाइडर पर लगे पौधों में पानी डाल रहे NHAI की गाड़ी को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर बुरी तरह घायल

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 3:15 PM IST

कैमूर में तेज रफ्तार ट्रक ने NHAI के ट्रक को टक्कर (ACCIDENT IN KAIMUR) मार दिया. घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर अपने केबिन में बुरी तरह से फंस गया. लोगों की मदद से उसे निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पढ़ें पूरी खबर..

एनएचएआई के ट्रक में टक्कर
ACCIDENT WITH NHAI TRUCK

कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर कौड़ीराम के पास डेहरी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक एनएचएआई के खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी के केबिन में बुरी तरह से फंस गया. जिसे घंटों की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें -तेज रफ्तार ट्रक ने 3 को कुचला, 2 की मौत

कैसे हुई यह घटना: एनएचएआई (NHAI) के पानी टैंकर के द्वारा एनएच-2 के डिवाइडर (Accident On NH 2) पर लगे पौधों में पानी डाला जा रहा था. इसी दौरान डेहरी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने पानी टैंकर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक केबिन में ही बुरी तरह से फंस गया. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस और एनएचएआई की टीम को सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बालू लदे ट्रक चालक को नींद आ रही थी. नींद पूरी नहीं होने के कारण यह घटना हुई है. सूचना पर पहुंचे एनएचएआई कर्मी, मोहनिया पुलिस और स्थानीय लोगों के घंटों मशक्कत के बाद ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकाला गया और उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया (Sub-Divisional Hospital Mohania) भेजा गया.

यह भी पढ़ें - बांका: चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

घटना के बाद एनएच-2 पर भीषण जाम लग गया. पुलिस और एनएचआई कर्मी की मौजूदगी में एनएच-2 (NH 2) पर लगे जाम को हटाकर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया. वहीं एनएचएआई कर्मी ने बताया कि NHAI के पानी टैंक में बालू लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मारा. इस टक्कर के बाद ड्राइवर केबिन में फंस गया. NHAI कार्यालय के कुछ लोग घटना स्थल पर गए. उसके बाद ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाल कर इलाज के लिए भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार घायल ट्रक ड्राइवर का नाम मोहम्मद अलीम खान है, जो शेरघाटी का रहने वाला है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर कौड़ीराम के पास डेहरी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक एनएचएआई के खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी के केबिन में बुरी तरह से फंस गया. जिसे घंटों की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें -तेज रफ्तार ट्रक ने 3 को कुचला, 2 की मौत

कैसे हुई यह घटना: एनएचएआई (NHAI) के पानी टैंकर के द्वारा एनएच-2 के डिवाइडर (Accident On NH 2) पर लगे पौधों में पानी डाला जा रहा था. इसी दौरान डेहरी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने पानी टैंकर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक केबिन में ही बुरी तरह से फंस गया. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस और एनएचएआई की टीम को सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बालू लदे ट्रक चालक को नींद आ रही थी. नींद पूरी नहीं होने के कारण यह घटना हुई है. सूचना पर पहुंचे एनएचएआई कर्मी, मोहनिया पुलिस और स्थानीय लोगों के घंटों मशक्कत के बाद ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकाला गया और उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया (Sub-Divisional Hospital Mohania) भेजा गया.

यह भी पढ़ें - बांका: चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

घटना के बाद एनएच-2 पर भीषण जाम लग गया. पुलिस और एनएचआई कर्मी की मौजूदगी में एनएच-2 (NH 2) पर लगे जाम को हटाकर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया. वहीं एनएचएआई कर्मी ने बताया कि NHAI के पानी टैंक में बालू लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मारा. इस टक्कर के बाद ड्राइवर केबिन में फंस गया. NHAI कार्यालय के कुछ लोग घटना स्थल पर गए. उसके बाद ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाल कर इलाज के लिए भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार घायल ट्रक ड्राइवर का नाम मोहम्मद अलीम खान है, जो शेरघाटी का रहने वाला है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.