कैमूर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई तक कर दी है. वहीं बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भभुआ नगर परिषद द्वारा ऐतिहात बरती जा रही है. नगर परिषद की पहल पर जिला मुख्यालय भभुआ के विभिन्न चौक-चौराहों पर हैंडवॉश स्टेशन बनाया गया है. इस स्टेशन पर न सिर्फ कोरोना सिपाही बल्कि आम जनता भी अपने हाथों को धो सकते हैं. नगर परिषद के इस पहल को लोग खूब सराह रहे हैं.
सभी लोग उठा सकते है हैंडवॉश स्टेशन का लाभ
कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में साफ सफाई जरुरी है. ऐसे में लॉकडाउन की अवधि में सड़क पर तैनात सिपाही, पुलिसबल या अति आवश्यक काम से बाहर निकलने वाले लोग इस हैंडवॉश स्टेशन का लाभ उठा सकते हैं.
200 रुपये का लगाया जाएगा जुर्माना
नुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि हैंडवॉश स्टेशन पर लोगों को जागरूक करनें के लिए सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए बैनर भी लगाये गए है और वो खुद लोगो से अपील भी कर रहें है कि इस स्टेशन का प्रयोग सोशल डिस्टेंस मेन्टेन करतें हुए करें. वहीं, उन्होंने बताया कि यदि कोई इस हैंडवॉश स्टेशन में थूकता है और इसे गन्दा करता है, तो उसे ऊपर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.