ETV Bharat / state

दांतों से सरिया मोड़ 'हैमर हेडमैन' धर्मेन्द्र दूसरी बार गिनिज बुक में दर्ज कराएंगे नाम - त्रिपुरा स्टेट राइफल्स

अमेरिका के डेविस ने 25 मार्च 2014 को एक मिनट में दांतों से 10 सरिया मोड़ कर विश्व कृतिमान हासिल किया था. धर्मेन्द्र ने बताया कि वे 6 महीने से दांतों से आयरन सरिया मोड़ने का अभ्यास कर रहे है. अगले कुछ महीनों में डेविस का रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. इसी के साथ ही वे दूसरी बार अपना नाम गिनिज बुक में दर्ज कराने के लिए तैयार है.

hammer headman
hammer headman
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:08 AM IST

कैमूर: 'हैमर हेडमैन' के नाम से मशहूर धर्मेन्द्र की नजर एक बार फिर दुनिया में अपना डंका बजाने को टिक गई है. हाल ही में उन्होंने सिर से लोहे का सरिया मोड़ने का विश्व रिकॉर्ड गिनिज बुक में दर्ज कराया है.

अमेरिका के लेस डेविस का रिकॉर्ड तोड़ने को कर रहे कड़ी मेहनत
हैमर हेडमैन धर्मेन्द्र अब जल्द ही दांत से सरिया मोड़ने का नया कृतिमान स्थापित करने वाले है. उनसे पहले ये रिकॉर्ड अमेरिका के लेस डेविस के नाम दर्ज है. उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ही धर्मेन्द्र कड़ी मेहनत कर रहें हैं.

hammer headman
सिर पर डंबल मारकर कर रहे एक्सरसाइज

अगले कुछ महीनों में तोड़ेंगें डेविस का रिकार्ड
अमेरिका के डेविस ने 25 मार्च 2014 को एक मिनट में दांतों से 10 सरिया मोड़ कर विश्व कृतिमान हासिल किया था. धर्मेन्द्र ने बताया कि वे 6 महीने से दांतों से आयरन सरिया मोड़ने का अभ्यास कर रहे है. अगले कुछ महीनों में डेविस का रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. इसी के साथ ही वे दूसरी बार अपना नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने के लिए तैयार है.

hammer headman
सिर से टाइल्स को तोड़ते धर्मेंद्र

एक मिनट में 12 एमएम के 24 सरिया मोड़ कर बना चुके हैं विश्व रिकॉर्ड
जिले के रामगढ़ के रहने वाले धर्मेन्द्र कुमार सिंह त्रिपुरा स्टेट राइफल्स में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. वे एक मिनट में 12 एमएम के 24 सरिया मोड़ गिनीज बुक में अपना विश्व रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं. साल 2017 में इंटरनेशनल स्टंट में तीन मिनट में 51 कच्चे बेलों को भी अपने सिर से तोड़कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. धर्मेन्द्र रामगढ़ के पिता किसान है. पिता अपलेश्वर सिंह और मां कुंती देवी को अपने लाल पर गर्व है.

hammer headman
सिर से नारियल फोड़ते धर्मेंद्र सिंह

कैमूर: 'हैमर हेडमैन' के नाम से मशहूर धर्मेन्द्र की नजर एक बार फिर दुनिया में अपना डंका बजाने को टिक गई है. हाल ही में उन्होंने सिर से लोहे का सरिया मोड़ने का विश्व रिकॉर्ड गिनिज बुक में दर्ज कराया है.

अमेरिका के लेस डेविस का रिकॉर्ड तोड़ने को कर रहे कड़ी मेहनत
हैमर हेडमैन धर्मेन्द्र अब जल्द ही दांत से सरिया मोड़ने का नया कृतिमान स्थापित करने वाले है. उनसे पहले ये रिकॉर्ड अमेरिका के लेस डेविस के नाम दर्ज है. उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ही धर्मेन्द्र कड़ी मेहनत कर रहें हैं.

hammer headman
सिर पर डंबल मारकर कर रहे एक्सरसाइज

अगले कुछ महीनों में तोड़ेंगें डेविस का रिकार्ड
अमेरिका के डेविस ने 25 मार्च 2014 को एक मिनट में दांतों से 10 सरिया मोड़ कर विश्व कृतिमान हासिल किया था. धर्मेन्द्र ने बताया कि वे 6 महीने से दांतों से आयरन सरिया मोड़ने का अभ्यास कर रहे है. अगले कुछ महीनों में डेविस का रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. इसी के साथ ही वे दूसरी बार अपना नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने के लिए तैयार है.

hammer headman
सिर से टाइल्स को तोड़ते धर्मेंद्र

एक मिनट में 12 एमएम के 24 सरिया मोड़ कर बना चुके हैं विश्व रिकॉर्ड
जिले के रामगढ़ के रहने वाले धर्मेन्द्र कुमार सिंह त्रिपुरा स्टेट राइफल्स में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. वे एक मिनट में 12 एमएम के 24 सरिया मोड़ गिनीज बुक में अपना विश्व रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं. साल 2017 में इंटरनेशनल स्टंट में तीन मिनट में 51 कच्चे बेलों को भी अपने सिर से तोड़कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. धर्मेन्द्र रामगढ़ के पिता किसान है. पिता अपलेश्वर सिंह और मां कुंती देवी को अपने लाल पर गर्व है.

hammer headman
सिर से नारियल फोड़ते धर्मेंद्र सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.