कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले के भभुआ में पोल से टकराने के कारण ऑटो पलट गई. इस सड़क हादसे (Road Accident) में घायल 17 साल की लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 14 साल के लड़के की हालत नाजुक है. उसका भभुआ सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Kaimur News: NH-2 पर पलटी यात्रियों से भरी रोडवेज की बस, 10 लोग घायल
बताया जाता है कि साबर थाना के बिजरा गांव के रहने वाले उपेंद्र सिंह अपने बच्चों के साथ ऑटो से कहीं जा रहा था. तभी चौरासी डीह के पास उसने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और ऑटो बिजली के पोल में जा टकराई.
इस हादसे में ऑटो में बैठी उसकी 17 वर्षीय बेटी शशिकला और 14 साल का बेटा गौतम कुमार बुरी तरह से घायल हो गया. आनन-फानन में दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: Kaimur: सड़क किनारे खड़ी मां-बेटी को टैंपो ने मारी जोरदार टक्कर, बेटी की मौत, मां घायल
अस्पताल में मौजूद ने डॉक्टर ने घायल शशिकला को मृत घोषित कर दिया. जबकि 14 वर्षीय लड़के का इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है.
उधर, सोनहन थाना क्षेत्र के सिलौटा कॉलोनी के पास सड़क किनारे खड़ी मां बेटी को तेज रफ्तार टैंपो ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका सदर अस्पताल भभुआ में इलाज चल रहा है. सिलौटा कॉलोनी की निवासी मृतका का नाम प्रतिभा कुमारी (5 वर्ष) जबकि उसकी मां का नाम संगीता कुंवर बताया जाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार मां-बेटी सदर अस्पताल जाने के लिए सिलौटा कॉलोनी के पास सड़क के किनारे वाहन का इंतजार कर रही थीं. तभी भभुआ की ओर से तरफ से तेज रफ्तार में जा रहे एक टैंपो ने ओवरटेक करने के दौरान सड़क से नीचे उतर कर मां-बेटी को जोरदार टक्कर मारी.