कैमूर: जिले में कोरोना काल में पहली बार लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मनाया जा रहा है. इसे लेकर गृह विभाग के माध्यम से गाइडलाइन भी जारी किया गया है. लोगों की सुरक्षा के लिए बाजारों में फल मंडी लगाने के बजाय एक अलग जगह निर्धारित किया गया है. जो भी फल विक्रेता सड़कों पर मंडी लगाए हुए थे, उन्हें टाउन हाई स्कूल में शिफ्ट किया गया है.
टाउन हाई स्कूल प्रांगण में लगाई गई दुकानें
विभाग के माध्यम से जारी आदेश का पालन करते हुए जिला प्रशासन ने छठ व्रतियों के लिए फल मंडी सड़कों पर न लगवाकर टाउन हाई स्कूल प्रांगण में लगाया गया है. इसी टाउन हाई स्कूल से छठ व्रति फल की खरीदारी करते हुए नजर आए.
सोशल डिस्टेंसिंग का हो सकेगा पालन
टाउन हाई स्कूल में फल मंडी को स्टॉल के तरह लगवाया गया है. इससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है. इसके साथ ही फल खरीदने वाले श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो सकेगा.