कैमूर: जिले के भभुआ-मोहनिया पथ पर अज्ञात वाहन से 50 वर्षीय फल विक्रेता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मारुति एजेंसी के पास मोहनिया से भभुआ की ओर जा रही एक अनियंत्रित बोलेरो ने बुजुर्ग फल विक्रेता को रौंद डाला जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जांच के दौरान मृत घोषित
ग्रामीणों ने आनन-फानन में घुरहू शाह को सदर अस्पताल मोहनिया लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अवारी गांव निवासी घुरहू शाह के रुप में हुई है. अनियंत्रित बोलेरो भागने में सफल रहा. घुरहू साह मोहनिया में फल विक्रेता थे जो देर शाम फल बेच कर अपने घर वापस लौट रहे थे.
एक मात्र कमाने वाले की मौत
इस हादसे के बाद लोगों में इस बात की चर्चा थी कि आखिर इस घर का अब खर्चा कैसे चलेगा ? एक मात्र कमाने वाले फल विक्रेता की मौत हो गई है. वहीं दो बेटों में बड़े बेटे की करीब 3 साल पहले मौत हो गई थी, वहीं छोटा बेटा भी कुछ महिने से ग्रामीण राजनीत के तहत हेरोइन तस्करी के आरोप में भभुआ कारगार में बंद है .
4 लाख रुपए देने का दिया गया आश्वासन
ग्रामीण सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे, वहीं घटना स्थल पर मोहनिया एसडीपीओ रघुनाथ प्रसाद सिंह एवं अंचलाधिकारी पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास कर रहे थे. मुआवजे के रूप में मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया गया है.