ETV Bharat / state

कैमूर: ट्रक से 4400 लीटर विदेशी शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार - कैमूर में ट्रक के साथ शराब जब्त

कैमूर ने पुलिस ने ट्रक सहित 498 पेटी विदेशी शराब जब्त किया है. साथ ही इस दौरान ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

kaimur
kaimur
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 8:01 PM IST

कैमूर: जिले में मद्य निषेध टीम पटना और कुदरा थाना पुलिस ने शराब माफियाओं पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रक से 4400 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. एनएच 2 के सकरी मोड़ पर स्थित उत्सव बाबा ढाबा के पास से पुलिस ने देर रात एक ट्रक से 498 पेटी विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

मोबाइल फोन और सिम भी बरामद
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है. ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से दो मोबाइल फोन और सिम भी बरामद किए गए है. उन्होंने कहा कि द पंजाब ट्रांसपोर्ट कंपनी लुधियाना की ओर से जारी किया गया रसीद और बिल भी जब्त किया गया है. तीन अलग-अलग विदेशी कंपनियों के 375 एमएल और 180 एमएल के कुल 498 पेटी शराब जब्त की गई है.

जांच में जुटी पुलिस
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर सतनाम सिंह अमृतसर का रहनेवाला है. ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि 13 जून की रात अंबाला से ट्रक लेकर कोलकाता जा रहा था. गाड़ी उसे गोल्डी उर्फ चेतन, जो पठानकोट का रहनेवाला है, उसने दिलवाई थी. शराब की जब्त सभी पेटी पर 'सेल इन पंजाब' का टैग लगा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कैमूर: जिले में मद्य निषेध टीम पटना और कुदरा थाना पुलिस ने शराब माफियाओं पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रक से 4400 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. एनएच 2 के सकरी मोड़ पर स्थित उत्सव बाबा ढाबा के पास से पुलिस ने देर रात एक ट्रक से 498 पेटी विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

मोबाइल फोन और सिम भी बरामद
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है. ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से दो मोबाइल फोन और सिम भी बरामद किए गए है. उन्होंने कहा कि द पंजाब ट्रांसपोर्ट कंपनी लुधियाना की ओर से जारी किया गया रसीद और बिल भी जब्त किया गया है. तीन अलग-अलग विदेशी कंपनियों के 375 एमएल और 180 एमएल के कुल 498 पेटी शराब जब्त की गई है.

जांच में जुटी पुलिस
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर सतनाम सिंह अमृतसर का रहनेवाला है. ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि 13 जून की रात अंबाला से ट्रक लेकर कोलकाता जा रहा था. गाड़ी उसे गोल्डी उर्फ चेतन, जो पठानकोट का रहनेवाला है, उसने दिलवाई थी. शराब की जब्त सभी पेटी पर 'सेल इन पंजाब' का टैग लगा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.