कैमूर: जिले के अधौरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने पूर्व नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें बीते 11 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय और वन विभाग कार्यालय में घुसकर कैमूर मुक्ति मोर्चा संघ की ओर से लगभग 400 से 500 लोगों ने हमला किया था. इसको उकसाने वाले सदस्य और पूर्व नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी
गिरफ्तार आरोपी विकास उरांव उर्फ बिहारी उरांव उर्फ मिहिका उरांव पिता स्वर्गीय ठेपा उरांव ग्राम मड़पा, थाना अधौरा, जिला कैमूर का निवासी बताया गया है. कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल के कंपनी कमांडर, अधौरा थाना अध्यक्ष और सशस्त्र बल के साथ अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की गई है.
वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
इस दौरान वारंटियों की गिरफ्तारी के क्रम में ग्राम मड़पा से पूर्व नक्सली और कांड में फरार अपराधी अभियुक्त विकास उर्फ बिहारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 11 सितंबर 2020 को अधौरा थाना क्षेत्र के अधौरा प्रखंड मुख्यालय के पास बिना अनुमति के कैमूर मुक्ति मोर्चा संघ के लोग करीब 400 से 500 महिला और पुरुष एकत्रित होकर वन विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे थे.
वन कर्मियों पर जानलेवा हमला
धरना प्रदर्शन के क्रम में भड़काऊ भाषण करते हुए अधौरा के मुख्य सड़क और सहायक मार्ग अवरुद्ध कर प्रखंड कार्यालय में घुसकर तोड़-फोड़ कर मुख्य दरवाजा में और थाना के मुख्य द्वार में ताला लगाते हुए वन विभाग कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की थी. साथ ही पुलिस कर्मी और वन कर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया था. इस दौरान अवैध हथियार से फायरिंग भी की गई थी.
वन विभाग कैंपस में तोड़फोड़
इस मामले में अधौरा थाना में कांड संख्या 71/20 दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में, साथियों के बयान के आधार पर और वीडियो फुटेज के आधार पर विकास उरांव उर्फ बिहारी को वन विभाग कैंपस में तोड़फोड़ करते हुए पाया गया. जिस आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. घटनास्थल के वीडियो में उसे पुलिस पर आक्रमण कर रही भीड़ का नेतृत्व भी करते हुए पाया गया और पथराव करते हुए पहचान की गई है.
डेढ़ दर्जन से ज्यादा कांड दर्ज
गिरफ्तार विकास पूर्व में नक्सली घटना में भी शामिल रहता था. इसके ऊपर करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा कांड दर्ज हैं. जिसमें आरोप पत्र पत्रीत है. इसके ऊपर अधौरा और उत्तर प्रदेश के माचीं रावटसगंज, चोपन, पन्नूगंज और कोन आदि थाना में कांड दर्ज है. वर्तमान समय में जांच के दौरान 14 मामले सामने आए हैं. जो इसके ऊपर पूर्व से दर्ज हैं. अन्य और मामले की जानकारी ली जा रही है.