ETV Bharat / state

JDU छोड़ BJP का दामन थामने वाले ललन पासवान सासाराम से लड़ेंगे चुनाव..! मीडिया के सामने नीतीश सरकार का भंडा फोड़ा - Bihar News

बिहार के कैमूर से चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान JDU से भाजपा में शामिल हो चुके हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि ललन सासाराम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. उन्होंने कैमूर माता मुंडेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर तीन विधानसभा का दौरा शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व विधायक ललन पासवान
पूर्व विधायक ललन पासवान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 3:19 PM IST

पूर्व विधायक ललन पासवान

कैमूरः चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान ने जदयू के प्रदेश उपाअध्यक्ष पद को छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी. इसी बीच खबर है कि ललन पासवान सासाराम से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने वाले हैं, जिसकी तैयारी तेज कर दी गई है. सोमवार को नेता कैमूर के माता मुंडेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर तीनों विधानसभा में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है. उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा कि 'पार्टी जिसे भी लोकसभा सीट से टिकट दे, हमें स्वीकार है.'

ये भी पढ़ें - 'लालू जी के तालाब में JDU की नाव डूबने वाली है..' बोले पूर्व MLA ललन पासवान- 'सब लगाएगा छलांग..'

नीतीश सरकार पर निशानाः बता दें कि सासाराम संसदीय सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं. वर्तमान में छेदी पासवान सासाराम से सांसद हैं. इसी बीच चर्चा है कि अब भाजपा से ललन पासवान चुनाव लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने खुलकर ऐलान नहीं किया है. उन्होंने बस इतना कहा कि 'पार्टी किसी की जागीर नहीं है. पार्टी जो फैसला करेगी, उन्हें स्वीकार है. हमें पार्टी की ओर से जनता को एकजुट करने का काम मिला है, जो कर रहे हैं'. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार का भंडाफोड़ किया.

"जन नायक कर्पूरी ठाकर, लोहिया और बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेकर पूरे बिहार के गरीब और दलितों को ठगने का काम किया है. ये लोग अपनी राजनीति और सीएम की कुर्सी पाने के लिए जनता को ठगते रहे. आज इन्हें बेनकाव करने का समय आ गया है." -ललन पासवान, पूर्व विधायक

'..इसलिए जेडीयू छोड़े ललन' : ललन पासवान से जब मीडिया ने सवाल किया कि जेडीयू छोड़ने का क्या कारण है तो उन्होंने सीधा सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार दलिस विरोधी है. उन्होंने दावा किया कि सदन में भी उन्होंने दलितों के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन जिस समय वे अपना पक्ष रखते थे, सीएम नीतीश कुमार सदन से बाहर चले जाते थे. इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय किया.

"दलित विरोधी सरकार है. मेरा विचार नहीं मिला इसलिए अलग हो गए. मेरा सदन का कार्यवाही पढ़ लीजिएगा. जब लालू यादव और महागठबंधन की सरकार थी तब मैने हमेशा दलितों के समर्थन में आवाज बुलंद की है. मैं जब बोलता था तो मुख्यमंत्री सदन से उठकर चले जाते थे." -ललन पासवान, पूर्व विधायक

दो बार विधायक रह चुके हैं ललनः ललन पासवान चेनारी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. उसके बाद जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पद बने रहे. 12 अक्टूबर को जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. 20 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में भाजपा का दामन थाम लिया. बता दें कि चेनारी विधानसभा में सासाराम लोकसभा सीट के तहत आता है. ऐसे में चर्चा है कि ललन पासवान सासाराम संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

भाजपा नेताओं से की मुलाकातः सोमवार को माता मुंडेश्वरी मंदिर पहुच कर माता टेका. उसके बाद चैनपुर के बाबा हरसू ब्रह्म धाम में आशीर्वाद लिया. मोहनिया पहुंचकर कार्यकर्ता के साथ बैठक की इसी दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी. इसके बाद भभुआ पहुंचकर पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय और भाजपा कैमूर जिलाध्यक्ष मनोज जशवाल से मुलाकात कर कार्यकर्ता से मिले.

'लालू के यहां गिरवी रख दी JDU.. इसलिए की BJP ज्वाइन'.. बोले ललन पासवान- 'ललन सिंह ने डुबोई जदयू की नैया'

Lalan Paswan ने कसा तंज- 'चच्चा-बच्चा ने 20 लाख बच्चों की किस्मत पर पोत दी कालिख, सबसे ईमानदार के के पाठक'

Bihar Politics: 'किसी भी कीमत पर सासाराम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे'- JDU के EX-MLA का ऐलान

पूर्व विधायक ललन पासवान

कैमूरः चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान ने जदयू के प्रदेश उपाअध्यक्ष पद को छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी. इसी बीच खबर है कि ललन पासवान सासाराम से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने वाले हैं, जिसकी तैयारी तेज कर दी गई है. सोमवार को नेता कैमूर के माता मुंडेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर तीनों विधानसभा में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है. उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा कि 'पार्टी जिसे भी लोकसभा सीट से टिकट दे, हमें स्वीकार है.'

ये भी पढ़ें - 'लालू जी के तालाब में JDU की नाव डूबने वाली है..' बोले पूर्व MLA ललन पासवान- 'सब लगाएगा छलांग..'

नीतीश सरकार पर निशानाः बता दें कि सासाराम संसदीय सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं. वर्तमान में छेदी पासवान सासाराम से सांसद हैं. इसी बीच चर्चा है कि अब भाजपा से ललन पासवान चुनाव लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने खुलकर ऐलान नहीं किया है. उन्होंने बस इतना कहा कि 'पार्टी किसी की जागीर नहीं है. पार्टी जो फैसला करेगी, उन्हें स्वीकार है. हमें पार्टी की ओर से जनता को एकजुट करने का काम मिला है, जो कर रहे हैं'. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार का भंडाफोड़ किया.

"जन नायक कर्पूरी ठाकर, लोहिया और बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेकर पूरे बिहार के गरीब और दलितों को ठगने का काम किया है. ये लोग अपनी राजनीति और सीएम की कुर्सी पाने के लिए जनता को ठगते रहे. आज इन्हें बेनकाव करने का समय आ गया है." -ललन पासवान, पूर्व विधायक

'..इसलिए जेडीयू छोड़े ललन' : ललन पासवान से जब मीडिया ने सवाल किया कि जेडीयू छोड़ने का क्या कारण है तो उन्होंने सीधा सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार दलिस विरोधी है. उन्होंने दावा किया कि सदन में भी उन्होंने दलितों के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन जिस समय वे अपना पक्ष रखते थे, सीएम नीतीश कुमार सदन से बाहर चले जाते थे. इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय किया.

"दलित विरोधी सरकार है. मेरा विचार नहीं मिला इसलिए अलग हो गए. मेरा सदन का कार्यवाही पढ़ लीजिएगा. जब लालू यादव और महागठबंधन की सरकार थी तब मैने हमेशा दलितों के समर्थन में आवाज बुलंद की है. मैं जब बोलता था तो मुख्यमंत्री सदन से उठकर चले जाते थे." -ललन पासवान, पूर्व विधायक

दो बार विधायक रह चुके हैं ललनः ललन पासवान चेनारी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. उसके बाद जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पद बने रहे. 12 अक्टूबर को जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. 20 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में भाजपा का दामन थाम लिया. बता दें कि चेनारी विधानसभा में सासाराम लोकसभा सीट के तहत आता है. ऐसे में चर्चा है कि ललन पासवान सासाराम संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

भाजपा नेताओं से की मुलाकातः सोमवार को माता मुंडेश्वरी मंदिर पहुच कर माता टेका. उसके बाद चैनपुर के बाबा हरसू ब्रह्म धाम में आशीर्वाद लिया. मोहनिया पहुंचकर कार्यकर्ता के साथ बैठक की इसी दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी. इसके बाद भभुआ पहुंचकर पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय और भाजपा कैमूर जिलाध्यक्ष मनोज जशवाल से मुलाकात कर कार्यकर्ता से मिले.

'लालू के यहां गिरवी रख दी JDU.. इसलिए की BJP ज्वाइन'.. बोले ललन पासवान- 'ललन सिंह ने डुबोई जदयू की नैया'

Lalan Paswan ने कसा तंज- 'चच्चा-बच्चा ने 20 लाख बच्चों की किस्मत पर पोत दी कालिख, सबसे ईमानदार के के पाठक'

Bihar Politics: 'किसी भी कीमत पर सासाराम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे'- JDU के EX-MLA का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.