ETV Bharat / state

कैमूर में खेत में काम कर रहे किसान के ऊपर गिरा 440 वोल्ट का तार, हुई मौत - Farmer died due to electrocution in Kaimur

कैमूर में किसान की मौत करंट लगने से (Farmer died due to electrocution in Kaimur) हो गई. हादसा तब हुआ जब वह अपने खेत में सिंचाई करने गया था. तभी 440 वोल्ट का बिजली का तार उसके ऊपर गिर गया. मृतक के परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगा रहे है. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में करंट लगने से किसान की मौत
कैमूर में करंट लगने से किसान की मौत
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 6:15 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में एक किसान के ऊपर बिजली का तार गिर गया. तार 440 वोल्ट का था, ऐसे में किसान की मौत अस्पताल ले जाने से पहले ही हो (Farmer died in Kaimur) गई. घटना भभुआ थाना (Bhabua Police Station) क्षेत्र के रुइयां पंचायत के कुंज गांव की है. मृतक के परिजनों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार बताया है. साथ ही मुआवजे की मांग जिला प्रशासन से की है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंपा दिया है.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

जानकारी के अनुसार जिले के कुंज गांव निवासी स्वर्गीय हरिश्चंद्र सिंह के 50 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह गुरुवार सुबह 7 बजे अपने खेत पर गेंहू की फसल की सिंचाई करने गए थे. जहां बांस के सहारे लगा हुआ 440 वोल्ट का बिजली का तार उनके ऊपर गिर गया. हाई वोल्टेज करंट लगने से किसान की मौत हो गई. जिसकी सूचना दूसरे किसानों ने मृतक के परिजनों को दी.

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया: परिजनों ने आनन-फानन में किसान को भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए, लेकिन डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. इधर, मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप: परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार विभाग से पोल लगाने की मांग की गई, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि हर माह बिजली बिल दिया जाता है. उनका कहना है कि यदि बिजला का पोल लगा होता तो यह हादसा नहीं होता. साथ ही जिला प्रशासन से परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.



यह भी पढ़ें: पूर्णिया के एक फैक्ट्री में मजदूर की करंट लगने से मौत, दो घायल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में एक किसान के ऊपर बिजली का तार गिर गया. तार 440 वोल्ट का था, ऐसे में किसान की मौत अस्पताल ले जाने से पहले ही हो (Farmer died in Kaimur) गई. घटना भभुआ थाना (Bhabua Police Station) क्षेत्र के रुइयां पंचायत के कुंज गांव की है. मृतक के परिजनों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार बताया है. साथ ही मुआवजे की मांग जिला प्रशासन से की है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंपा दिया है.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

जानकारी के अनुसार जिले के कुंज गांव निवासी स्वर्गीय हरिश्चंद्र सिंह के 50 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह गुरुवार सुबह 7 बजे अपने खेत पर गेंहू की फसल की सिंचाई करने गए थे. जहां बांस के सहारे लगा हुआ 440 वोल्ट का बिजली का तार उनके ऊपर गिर गया. हाई वोल्टेज करंट लगने से किसान की मौत हो गई. जिसकी सूचना दूसरे किसानों ने मृतक के परिजनों को दी.

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया: परिजनों ने आनन-फानन में किसान को भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए, लेकिन डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. इधर, मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप: परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार विभाग से पोल लगाने की मांग की गई, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि हर माह बिजली बिल दिया जाता है. उनका कहना है कि यदि बिजला का पोल लगा होता तो यह हादसा नहीं होता. साथ ही जिला प्रशासन से परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.



यह भी पढ़ें: पूर्णिया के एक फैक्ट्री में मजदूर की करंट लगने से मौत, दो घायल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.