कैमूर (भभुआ): जिले में बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है. मामला भभुआ नगर का है, जहां एक सब्जी विक्रेता ने दुकान के लिए बिजली का कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था. लेकिन जब बिजली कार्यालय पहुंचा तो कर्मियों ने अवैध टैक्स देने की बात कही.
बिजली कर्मी ने 200 रुपये कार्यालय का खर्च और 200 रुपये बिजली मीटर लगाने के लिए मांग की. मजबूर होकर दुकानदार को 400 रुपए खर्च करने पड़े. लेकिन अभी भी बिजली कनेक्शन के लिए 50 रुपया देना होगा. यानी कि जिले में एक बिजली कनेक्शन लेने के लिए 450 रुपया खर्च करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:- कोरोना वैक्सीन पाने वाला पहला राज्य बना बिहार, 'कोविन स्टेट मुख्यालय' में रखे गए टीके
जांच कर होगी कार्रवाई
वहीं, भभुआ विद्युत कार्यपालक अभियंता रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि बिजली कनेक्शन के लिए कोई पैसा नहीं लगता है. कनेक्शन के बाद पहले बिजली बिल में सिक्योरिटी चार्ज जोड़ कर लिया जाता है. उन्होंने कहा कि अवैध पैसे लेने मामले का जांच कर कार्रवाई की जाएगी.