कैमूर (भभुआ): कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कैमूर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. डीएम ने कोरोना मरीजों के लिए बने सदर अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान ब्लड बैंक सहित कई वार्डों का भी निरीक्षण किया गया.
ये भी पढ़ें: जमुई: शाम 7 बजे के बाद पुलिस को दिखाना पड़ता है डंडा, तब गिरते हैं शटर
मरीजों को किया गया होम क्वारंटाइन
कोरोना को लेकर भभुआ सदर अस्पताल में 22 बेड और प्रेस क्लब में 12 बेड बनाया गया है. हालांकि अभी तक एक भी मरीज को भर्ती नहीं किया गया है. जिले में 11 अप्रैल तक 126 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें 4 का पटना में इलाज चल रहा है. वहीं 8 मरीज ठीक हो गए हैं. बाकी मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें: मुंगेर में भी मनाया जा रहा टीका उत्सव, DM ने किया टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ
अस्पताल के वार्ड का निरीक्षण
डीएम नवदीप शुक्ला ने बताया कि कोरोना को लेकर सदर अस्पताल में वार्ड का निरीक्षण किया गया है. ताकि कोरोना के मरीजों को कोई परेशानी ना हो. सख्त आदेश भी जारी किया गया है. वहीं जिलावासियों से अपील की गई है कि आप जब भी घर से निकलें तो मास्क पहन कर निकलें. साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें.