कैमूर (भभुआ): पूरे राज्य में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने भभुआ के महादलित बस्ती सेवरी टोला में कम्बल का वितरण किया .कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकार ने सभी जगह कम्बल वितरण और अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं.
हर प्रखंड और पंचायत में हो रहा कम्बल का वितरण
कैमूर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि सरकार ने कम्बल वितरण और अलाव जलाने के लिए राशि दी है. इसके तहत जिले के हर प्रखंड और पंचायत में कम्बल का वितरण करना है. इससे जरूरतमंद लोग जिनके पास ठंड से बचने के लिए उपयुक्त व्यवस्था नहीं है उन्हें मदद मिलेगी.
बुजुर्ग और असहाय लोगों को मिलेगी राहत
बता दें कि भभुआ नगर परिषद और मोहनियां नगर पंचायत को जरूरत मंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण और अलाव की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं. कई जगहों पर सरकार की तरफ से निशिल्क रैन बसेरे का उद्घाटन भी किया जा रहा है ताकि इससे बुजुर्ग और असहाय लोगों को राहत मिल पाए.