ETV Bharat / state

कैमूर: DM ने किया कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण, जतायी नाराजगी

कैमूर जिले में जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को घरों में रहने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर निर्देश जारी किया गया. वहीं निरीक्षण के दौरान पंचायत रोजगार सेवक की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की.

district magistrate inspection of containment zone
कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करते जिलाधिकारी
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 11:50 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में कोरोना से संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कई क्षेत्रों के कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं डीआरडीए निर्देशक अजय कुमार तिवारी ने मंगलवार की दोपहर कंटेनमेंट क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. उस दौरान ग्राम अवंखरा में प्रतिनियुक्त प्यारेलाल पंचायत रोजगार सेवक अनुपस्थित पाए गए.

जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण
जिले में जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान पंचायत रोजगार सेवक की अनुपस्थिति पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. जिलाधिकारी ने बीडीओ राजेश कुमार को निर्देशित किया कि पंचायत रोजगार सेवक को शोकाॅज करें और 24 घंटे के अंदर उन्हें स्पष्टीकरण देने को कहा जाए. वहीं जिलाधिकारी ने कंटेंनमेंट जोन में किए गए बैरिकेटिंग आदि की जांच की‌. इसके साथ ही लोगों को निर्देश जारी किया गया कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग हर हाल में करने को कहा गया.

स्पष्टीकरण न मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
इस संबंध में बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि वरिय पदाधिकारी से मिली निर्देश के बाद संबंधित पंचायत रोजगार सेवक प्यारेलाल को शोकाॅज करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि उक्त समय अवधि में संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की स्थिति में पंचायत रोजगार सेवक के ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा.

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में कोरोना से संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कई क्षेत्रों के कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं डीआरडीए निर्देशक अजय कुमार तिवारी ने मंगलवार की दोपहर कंटेनमेंट क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. उस दौरान ग्राम अवंखरा में प्रतिनियुक्त प्यारेलाल पंचायत रोजगार सेवक अनुपस्थित पाए गए.

जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण
जिले में जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान पंचायत रोजगार सेवक की अनुपस्थिति पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. जिलाधिकारी ने बीडीओ राजेश कुमार को निर्देशित किया कि पंचायत रोजगार सेवक को शोकाॅज करें और 24 घंटे के अंदर उन्हें स्पष्टीकरण देने को कहा जाए. वहीं जिलाधिकारी ने कंटेंनमेंट जोन में किए गए बैरिकेटिंग आदि की जांच की‌. इसके साथ ही लोगों को निर्देश जारी किया गया कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग हर हाल में करने को कहा गया.

स्पष्टीकरण न मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
इस संबंध में बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि वरिय पदाधिकारी से मिली निर्देश के बाद संबंधित पंचायत रोजगार सेवक प्यारेलाल को शोकाॅज करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि उक्त समय अवधि में संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की स्थिति में पंचायत रोजगार सेवक के ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.