कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ स्तिथ लिच्छवी भवन के पास जिला कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. हालांकि धरना केन्द्र सरकार के खिलाफ स्वास्थ्य कुव्यस्था पर था लेकिन धरने के दौरान कैमूर जिला परिषद के सदस्य अलोक राउत का जबान फिसल गया और उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर बीजेपी के राम मंदिर फैसले को न सिर्फ स्वागत योग्य बताया.
![कैमूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kai-02-congress-protest-pkg-7202431_13032020183654_1303f_1584104814_63.jpg)
इसके अलावे अलोक राउत यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म कर बीजेपी ने कारगार काम किया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि बीजेपी देश में तेजी से विकास कर रही है. लेकिन कांग्रेस और बीजेपी में फर्क सिर्फ इतना है कि एक दलित और गरीबों की विकास करता था. दूसरा जाति और धर्म के नाम पर विकास करता है.
जिले में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन
इस धरने प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने कहा कि जिले के सदर अस्पताल से लेकर उपस्वास्थ्य केंद्र तक की स्तिथि बदहाल है. अस्पताल में डांक्टर भी नहीं रहते हैं. वहीं, दवाओं का भी स्टॉक नहीं रहता है. इसी कारण से जिले में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया है.