कैमूर: बिहार के कैमूर में भभुआ प्रखंड अंतर्गत डुमरैठ पंचायत के उप मुखिया और वार्ड सदस्यों ने इस्तीफा (Ward Member Resigned In Kaimur) दे दिया है. इन सभी लोगों ने एक समूह बनाकर डीएम सावन कुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस समूह के लोगों ने भभुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी और डुमरैठ पंचायत के मुखिया पर गंभीर आरोप भी लगाया है. इनलोगों का आरोप है कि हमलोगों को एक साल से पंचायत में हो रहे काम के किसी भी योजनाओं की जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- बिहार में पंचायत उपचुनाव का ऐलान, 2682 पदों के लिए एक फरवरी को मतदान, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
"बिना किसी बैठक के किसी भी सरकारी योजनाओं को खोलकर पंचायत में जगह-जगह पर काम कराया जा रहा है. इन कामों को करने के लिए एक साल में पूरे पंचायत की कहीं भी बैठक नहीं हुई है. इन कामों में सिर्फ बीडीओ और पंचायत के मुखिया ही शामिल है. इसलिए हमलोग एक साथ यहां पर इस्तीफा सौंपने डीएम साहब के पास आए हैं."- राजू पासवान, वार्ड संघ जिला अध्यक्ष ,कैमूर
शिकायत के बाद अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान: इस तरह की कई शिकायत हमलोगों ने जिले के वरीय पदाधिकारियों को दी है. इसके बावजूद कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. यहीं कारण है कि हमलोगों को जब कोई काम कराने का अधिकार ही नहीं हैं. इसी कारण हमलोगों ने एकसाथ इस्तीफा सौंपने का विचार किया और आज इस्तीफा सौंपने डीएम कार्यालय पहुंचे हैं.
वार्ड सदस्य और उपमुखिया ने सामूहिक दिया इस्तीफा: इन वार्ड सदस्यों ने बताया कि जब अधिकारियों और पंचायत के मुखिया से किसी चीज के बारे में कुछ पूछते हैं, तब वे लोग हमलोगों को कुछ भी बताने को तैयार नहीं होते हैें. आगे कहा कि बिना किसी बैठक के सरकारी योजनाओं को खोलकर पंचायत में जगह-जगह पर काम भी कराया जा रहा है. इसमें कहीं न कहीं भ्रष्टाचार भी दिखता है. क्योंकि बिना किसी मीटिंग के कहीं भी कोई सरकारी योजनाओं को खोला नहीं जाता है.