कैमूर: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने चुनाव प्रचार किया. बीजेपी प्रत्याशी अशोक सिंह के पक्ष में सुशील मोदी ने जनता से वोट करने की अपील की है. इस सभा में सुशील मोदी, प्रत्याशी अशोक सिंह, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी मौजूद रहे.
कभी हॉट सीट के रुप में चर्चित थी रामगढ़ सीट
आरजेडी ने छह बार इस सीट पर जीत हासिल की थी.लेकिन 2015 में बीजेपी ने इस सीट पर सेंध लगाई. पिछले बार जीत दर्ज करने वाले अशोक सिंह पर पार्टी ने एक बार फिर दांव लगाया है. और जनता से काम के आधार पर वोट करने की अपील की है.
![2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9169100_69_9169100_1602652847481.png)