कैमूर: भभुआ थाना क्षेत्र के कुड़ासन गांव में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद बीएसपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष कुणाल किशोर विवेक ने बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्णतः शराबबंदी है तो शराब गांव तक कैसे पहुंचा.
5 की मौत
शराबबंदी वाले बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के कुड़ासन गांव में शराब पीने का मामला सामने आया था. जानकारी के अनुसार, बीते दिनों एक साथ छह लोगों ने शराब पी थी. कहा जा रहा है कि इन लोगों ने जो शराब पी वह जहरीली थी, जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं दो की हालत गंभीर है. हालांकि इस मामले में शराब बेचने वाले की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: कैमूर में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, आधिकारिक पुष्टि नहीं
मुआवजा देने की मांग
बिहार सरकार सभी मृतक के परिजनों को तत्काल 15-15 लाख रुपये मुआवजा दे. इसके साथ ही जिला प्रशासन शराब माफियाओं को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करें. पुलिस ने जहरीली शराब मामले में सिर्फ 2 की मरने की पुष्टि की है. वहीं तीसरे को बीमारी से मौत का कारण बताया है. - कुणाल किशोर विवेक, बीएसपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष