कैमूरः भभुआ शहर के सुअरन नदी के पास स्थित काली माता मंदिर परिसर के पीछे से एक व्यक्ति का शव का बरामद किया गया है. अज्ञात शव की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को दी.
ठंड से मौत की आशंका
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त भभुआ थाना क्षेत्र के नौवांछोटी गांव निवासी के रूप में हुई है. मौके पर मौजूद कूड़ासन पंचायत के पूर्व मुखिया भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. इधर-उधर घूम कर मांगता खाता था. बुधवार की रात काली माता मंदिर के परिसर में सो गया था. जहां देर रात ठंड की वजह से मौत हो गई.
पुलिस कर रही है जांच
मामले में भभुआ पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है. मौत की सूचना सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन मंदिर घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. आगे की प्रक्रिया पुलिस द्वारा की जा रही है.