कैमूर: भगवानपुर थाना क्षेत्र से एक मकान के तीसरी मंजिल से शव मिलने से हड़कंप मच गया है. भगवानपुर बाजार में मकान के तीसरी मंजिल से पूर्व मुखिया प्रत्याशी का शव मिला है. पूर्व मुखिया प्रत्याशी राजमिस्त्री का भी कार्य करता थे.मृतक की पहचान ग्राम तोड़ी के निवासी स्वर्गीय शहाबुद्दीन मियां के 50 वर्षीय पुत्र मुमताज मियां के रूप में हुई है.
सुसाइड नोट बरामद
मौके पर से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें आत्महत्या की बात लिखी गई है. जबकि परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जतायी जा रही है.घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- पटना में पीटी शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना जारी, बहाली की मांग
पुलिस कर रही हर पहलु की जांच
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक ही बिल्डिंग में तीन अलग-अलग तरह की घटनाएं घटित होने से कई तरह के सवाल उत्पन्न हो गए हैं. प्रथम मामला सबसे नीचे तल्ले पर टीवीएस बाइक एजेंसी में आग लगने से लगभग दो दर्जन बाइक जल गई. जबकि दूसरे तल्ले पर कौशल विकास केंद्र के दर्जनों कंप्यूटर जल गए. वहीं तीसरी मंजिले पर किराए पर रह रहे राज मिस्त्री व पूर्व मुखिया प्रत्याशी मुमताज मियां का शव छड़ से लटकता हुआ पाया गया. फिलहाल पुलिस हर मामले की बारीकी से जांच कर रही है.