कैमूर: कुदरा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक पिता ने अपनी बेटी को गोली मार दी, जिसके बाद गंभीर हालात में लड़की को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया किया गया है.
मां को बचाने में बेटी घायल
जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी में पहले से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर गुरूवार को पति पहले से अपनी पत्नी को गोली मारने के लिए घात लगाए बैठा था. जब पत्नी शौच करने के लिए निकली तो पति ने गोली चला दी. इस दौरान मां को बचाने आई बेटी को ही गोली लग गई.
भाई के साथ मिलकर हत्या की साजिश
चांदनी देवी का कहना है कि उनके पति अपने भाई के साथ मिलकर उसे और उसके बच्चों की हत्या करना चाहते हैं. हत्या की नीयत से अब तक दो बार जानलेवा हमला कर चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की.
पुलिस ने नहीं ली सुध
चांदनी देवी ने बताया कि चाचा नारायण और प्रदीप अपनी जमीन बेच चुके हैं. उसके पति जयप्रकाश थोड़ा कम बुद्धि के हैं. चाचा लोग ने उसे शराब पिलाकर अपने वश में कर लिया है और हत्या के लिए उकसाते रहते हैं. इस मामले में पहले से थाने में आवेदन दिया गया है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं कि गई.