कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में पुलिया क्षतिग्रस्त (Culvert Damaged) होने से बक्सर और मोहनिया के बीच संपर्क टूट गया है. मामला जिले के मोहनिया रामगढ़ बक्सर रोड पर पानापुर गांव (Panapur Village) के पास की है. यहां पुलिया क्षतिग्रस्त होने से यातायात ठप हो गया है. जिसके कारण सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार दिखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें - औरंगाबाद: अर्ध निर्मित पुलिया के पास गड्ढ़े में फंसा ट्रक, आवागमन बाधित
पुलिया क्षतिग्रस्त होने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच कर चार चक्का वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया है. चार पहिया ट्रैक्टर आदि गाड़ियों को रूट बदलकर अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए दूसरे रास्ते से घूमकर जाना पड़ रहा है. वहीं, किसी प्रकार केवल बाइक सवार जान जोखिम में डाल पुलिया पार करने को मजबूर हैं. पुलिया क्षतिग्रस्त होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों द्वारा मोहनिया थाने के अधिकारियों को फोन से इसकी शिकायत की गई. शिकायत मिलते ही स्थानीय थाना के पुलिस बल वहां पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर आवागमन बंद कराया. घंटों आवागमन बंद होने के बाद संबंधित विभाग के द्वारा गिट्टी डालकर मरम्मत करने में जुट गए हैं.
मोहनिया बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि ज्यादातर ओवर लोडेड वाहनों की आवागमन से पुलिया ध्वस्त हुई है. हालांकि, पुलिया क्षतिग्रस्त पुलिया होने की सूचना संबंधित विभाग के इंजीनियर को दे दी गई है. लोग प्रयास में है कि इसकी जल्द से जल्द मरम्मत कराकर आवागमन चालू किया जाए.
यह भी पढ़ें - बांकाः कटोरिया-भितिया मार्ग पर जर्जर पुलिया ध्वस्त, भारी वाहनों का आवागमन बंद