कैमूर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान जिले के भभुआ में रामनवमी पूजा को लेकर लोग सामानों की खरीदारी करने में जुटे हैं. किराना दुकान, फल दुकान और पूजा का सामान लेने के लिए सभी दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
ये भी पढ़ें- कैमूर : भभुआ में 6 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन वाराणसी रेफर
बाजारों में लोगों की जुटी भीड़
बता दें कि बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने शाम 6 बजे तक दुकानें बंद करने की गाइडलाइन जारी की है. जिसे देखते हुए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहर के लोग भी खरीदारी कर रहे हैं. अष्ठमी पर घरों में ही पूजा की जा रही है. वहीं, राम जन्म के रूप में रामनवमी मनाई जाएगी.