ETV Bharat / state

दूर खड़े होकर देखते रहे किसान, जलकर राख हो गई 50 एकड़ की फसल - ramgarh block

कैमूर के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों से आग लगने की खबरे सामने आईं हैं. जानकारी के अनुसार इस अगलगी में 50 एकड़ से ज्यादा में लगी फसल जलकर राख हो गई.

kaimur
50 एकड़ से ज्यादा में लगी फसल जलकर राख
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 3:58 AM IST

कैमूर: बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाओं में तेजी देखने को मिल रही है. बिहार के लगभग ह​र जिले से अगलगी की खबरे आ रही है. बुधवार को कैमूर जिले के भी विभिन्न जगहों पर अगलगी की घटनाएं देखने को मिलीं. जिले के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले कई गांवों व बधार में आग की लपटों ने किसानों की खड़ी फसलों को जलाकर राख कर दिया. जिससे लाखों का नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें: जंगल की आग में फंसे मंत्री जमा खान, आपबीती सुनाते हुए कहा- मां के आशीर्वाद से बचा

50 एकड़ से ज्यादा की फसल जलकर राख
जानकारी के अनुसार बुधवार को आग ने यहां के कई गांवों में फिर से भारी तबाही मचाई है. पछुआ हवा के तेज झोंके की वजह से आग ने डहरक, भरिगांवा व सियरुआं के बधार में 50 एकड़ से अधिक में लगे गेंहू की खड़ी फसल को जलाकर राख कर दिया. उधर खोरहरा अजा बस्ती में भी आग का कहर बरपा जिसमें कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. नुकसान का आकलन लाखों में किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र में आग की लगातार घटनाओं से किसान परेशान हैं. लाखों रुपये मुल्य का गेहूं जलकर राख होने से किसानों की हालत बदतर हो गई है.

kaimur
50 एकड़ से ज्यादा में लगी फसल जलकर राख

दूर खड़ें रहकर फसल को जलते देखते रहे किसान
आग लगने की घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि आग को झाड़-झंखाड़ से पीटकर बुझाने की बहुत कोशिश की गई. लेकिन पछुआ हवा के कारण आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी की एक नहीं चली. उसकी आंच से लोग काफी दूर खड़े होकर अपनी फसल को जलते हुए देखते रहे. लोगों की सूचना पर बारी बारी से मोहनिया व रामगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश करती रहीं. लेकिन किसानों की फसलों को बर्बाद होने से नहीं बचा सकीं.

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
जानकारी के अनुसार डहरक में हृदया सिंह व भरिगांवा में नंदराज पांडेय, सियरुआं में नीरज पांडे, वीरेन्द्र सिंह समेत ऐसे दर्जनों किसान हैं जिनकी फसल आग में जलकर राख हो गई. ये आग क्यूं लगी? इसका अभी तो कोई कारण पता नहीं चल सका है. कई लोग यह भी मान रहे हैं कि गेहूं की कटाई वाले खेत में रैपर मशीन द्वारा भूसा बनाने का काम हो रहा था शायद उसके कारण ही आग लगी.

कैमूर: बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाओं में तेजी देखने को मिल रही है. बिहार के लगभग ह​र जिले से अगलगी की खबरे आ रही है. बुधवार को कैमूर जिले के भी विभिन्न जगहों पर अगलगी की घटनाएं देखने को मिलीं. जिले के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले कई गांवों व बधार में आग की लपटों ने किसानों की खड़ी फसलों को जलाकर राख कर दिया. जिससे लाखों का नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें: जंगल की आग में फंसे मंत्री जमा खान, आपबीती सुनाते हुए कहा- मां के आशीर्वाद से बचा

50 एकड़ से ज्यादा की फसल जलकर राख
जानकारी के अनुसार बुधवार को आग ने यहां के कई गांवों में फिर से भारी तबाही मचाई है. पछुआ हवा के तेज झोंके की वजह से आग ने डहरक, भरिगांवा व सियरुआं के बधार में 50 एकड़ से अधिक में लगे गेंहू की खड़ी फसल को जलाकर राख कर दिया. उधर खोरहरा अजा बस्ती में भी आग का कहर बरपा जिसमें कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. नुकसान का आकलन लाखों में किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र में आग की लगातार घटनाओं से किसान परेशान हैं. लाखों रुपये मुल्य का गेहूं जलकर राख होने से किसानों की हालत बदतर हो गई है.

kaimur
50 एकड़ से ज्यादा में लगी फसल जलकर राख

दूर खड़ें रहकर फसल को जलते देखते रहे किसान
आग लगने की घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि आग को झाड़-झंखाड़ से पीटकर बुझाने की बहुत कोशिश की गई. लेकिन पछुआ हवा के कारण आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी की एक नहीं चली. उसकी आंच से लोग काफी दूर खड़े होकर अपनी फसल को जलते हुए देखते रहे. लोगों की सूचना पर बारी बारी से मोहनिया व रामगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश करती रहीं. लेकिन किसानों की फसलों को बर्बाद होने से नहीं बचा सकीं.

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
जानकारी के अनुसार डहरक में हृदया सिंह व भरिगांवा में नंदराज पांडेय, सियरुआं में नीरज पांडे, वीरेन्द्र सिंह समेत ऐसे दर्जनों किसान हैं जिनकी फसल आग में जलकर राख हो गई. ये आग क्यूं लगी? इसका अभी तो कोई कारण पता नहीं चल सका है. कई लोग यह भी मान रहे हैं कि गेहूं की कटाई वाले खेत में रैपर मशीन द्वारा भूसा बनाने का काम हो रहा था शायद उसके कारण ही आग लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.