कैमूर: बिहार में तेज रफ्तार का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है. आए दिन अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के रामगढ़ मोहनिया पथ के पटसेरवा मोड़ स्थित काली मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन ने किशोर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार उसके मां और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है, जबकि घायलों का इलाज रामगढ़ रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
8 साल का था किशोर: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक किशोर रामगढ़ थाना क्षेत्र के पचगाई गांव निवासी मुन्ना बिंद का आठ वर्षीय पुत्र अनूप कुमार बताया जाता है. वहीं, घायल पत्नि मंजू देवी ने बताई जाती है. घायल मामा चैनपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी खर बिंद के पुत्र मनोहर बिंद बताए जाते हैं.
मामा और मां का चल रहा इलाज: जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि किशोर अपनी मां के साथ अपने मामा के घर परसिया गांव छठ पर्व में आया था. जो की बाइक से मामा और मां के साथ अपने गांव जा रहा था. तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गया और मामा और मां घायल हो गए. वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा सभी को रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया और घायल दोनों का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किशोर की शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
इसे भी पढ़े- मधुबनी में तेज रफ्तार का कहर, पुल से टकराई अनियंत्रित बाइक, दो की मौत