कैमूर: बिहार की कैमूर पुलिस ने फिर एक बार फिर बड़े मामले का खुलासा किया है. कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर से सोमवार को एक युवक का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि अपहरण की घटना के पीछे का कारण जमीन के कारोबार में पैसे की लेन देन से जुड़ा है.
कैमूर से अपहृत युवक सकुशल बरामद : पुलिस ने 12 घंटे के भीतर रोहतास के चेनारी बाजार से अपहृत युवक को बरामद किया है. इसके साथ ही घटना को अंजाम देने वाले दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. वहीं पीड़ित कमलेश पांडेय ने बताया कि मैंने सैथा गांव निवासी मंगल पांडेय से 15 लाख रुपये लिये थे. उसके बदले में जमीन देना था.
"मंगल पांडेय कहने लगे कि मेरी बेटी की शादी करनी है, मैं जमीन नहीं लूंगा मुझे पैसा दो. जिसपर मैंने कहा कि अभी मैं पैसा नहीं दे पाऊंगा. मुझे कुछ दिन की मोहलत दीजिए. जिसके बाद वो लोग अभी ही पैसा देने की मांग करने लगे. उसके बाद मना करने पर मुझे थप्पड़ मारा."- कमलेश पांडेय, पीड़ित
जमीन लेन देन में अपहरण: पीड़ित ने आगे कहा कि मैंने गुस्से में आकर कहा कि मै अभी पैसा नहीं दे पाऊंगा जो करना है कर लो. उसके बाद मंगल पांडेय और चेनारी गांव निवासी अरविंद पांडेय द्वारा मुझे बाइक पर बिठाकर चेनारी ले जाया गया और कहा गया कि जबतक पैसा नहीं दोगे, तब तक नहीं छोड़ेंगे. जिसके बाद मेरे परिजनों द्वारा भभुआ थाना में आवेदन दिया गया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुझे चेनारी से बरामद कर लिया है.
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि "पुलिस को अखलासपुर निवासी कमलेश पांडेय के परिजनों द्वारा एक अपहरण की सूचना दी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक को सकुशल रोहतास के चेनारी बाजार से बरामद किया है. इसके साथ ही दो अभियुक्त मंगल पांडेय और अरविंद पांडेय को गिरफ्तार भी किया गया है."
पूर्व परिचित सभी : पूछताछ में पता चला कि दोनों अपहरणकर्ता और पीड़ित सभी पूर्व के परिचित हैं और सभी जमीन के लेन देन के कारोबार सहित कई तरह के अन्य गलत मामलों में भी शमिल थे. ये लोग पूर्व में भी हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं. पीड़ित को अपहरणकर्ता उसका एक गलत वीडियो दिखाकर धमकी देते थे. साथ ही कुछ पैसे भी वसूले गए जिसे गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद किया गया है.