कैमूर: दहेज के लिए एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंचे महिला के पिता ने मृतक के पति और उसके भाभी पर प्रेम प्रसंग के कारण गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मामला कुदरा थाना क्षेत्र के कदई गांव का है.
कैमूर में विवाहिता की हत्या: वहीं सूचना पर पहुंचे विवाहिता के पिता धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि "आठ साल पहले अपनी बेटी की शादी कुदरा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से की थी. तब से ही दहेज के लिए मेरी बेटी को बार-बार लगातार परेशान किया जाता था और पैसे की मांग की जाती थी. मेरी बेटी अक्सर मुझे बताती थी कि कैसे उसे प्रताड़ित किया जा रहा है."
"मेरी बेटी के पति का उसकी भाभी के साथ भी नाजायज संबंध था, जिसको लेकर मेरी बेटी और दामाद में बार बार झगड़ा होता रहता था. लेकिन उसके बाद भी पैसे की मांग की जा रही थी. मैंने फिलहाल 30 हजार रुपए भी अपने दामाद को दिया था. दामाद ने पैसों से शराब पी ली और अपनी भाभी के साथ मिलकर मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी."- धर्मेंद्र सिंह, मृतक के पिता
नंदोई ने फोन कर दी घटना की जानकारी: महिला के पिता ने आगे बताया कि बेटी के नंदोई ने फोन करके बताया कि आपकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है,जिसके बाद हमलोगों ने कुदरा थाना को सूचना दिया. उसके बाद हम उसके ससुराल कदई गांव पहुंचे तो देखा कि मेरी बेटी का गला कटा हुआ था और उसपे गला दबाने का निशान बना हुआ था.