ETV Bharat / state

Kaimur Crime News: कैमूर में विवाहिता की हत्या, अवैध संबंध को परिजनों ने बताया मर्डर का कारण - कैमूर न्यूज

कैमूर में विवाहिता की हत्या से सनसनी फैल गई है. पिता का आरोप है कि दामाद का उसकी भाभी से अवैध संबंध था. बेटी इसका विरोध करती थी इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया गया.

कैमूर में विवाहिता की हत्या
कैमूर में विवाहिता की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 7:21 PM IST

कैमूर: दहेज के लिए एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंचे महिला के पिता ने मृतक के पति और उसके भाभी पर प्रेम प्रसंग के कारण गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मामला कुदरा थाना क्षेत्र के कदई गांव का है.

पढ़ें- Bettiah Crime: बेतिया में दहेज के लिए महिला की हत्या, परिवार का आरोप- 'क्लीनिक खोलने के लिए जमीन और रुपए नहीं मिले तो बेटी को मार डाला'

कैमूर में विवाहिता की हत्या: वहीं सूचना पर पहुंचे विवाहिता के पिता धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि "आठ साल पहले अपनी बेटी की शादी कुदरा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से की थी. तब से ही दहेज के लिए मेरी बेटी को बार-बार लगातार परेशान किया जाता था और पैसे की मांग की जाती थी. मेरी बेटी अक्सर मुझे बताती थी कि कैसे उसे प्रताड़ित किया जा रहा है."

"मेरी बेटी के पति का उसकी भाभी के साथ भी नाजायज संबंध था, जिसको लेकर मेरी बेटी और दामाद में बार बार झगड़ा होता रहता था. लेकिन उसके बाद भी पैसे की मांग की जा रही थी. मैंने फिलहाल 30 हजार रुपए भी अपने दामाद को दिया था. दामाद ने पैसों से शराब पी ली और अपनी भाभी के साथ मिलकर मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी."- धर्मेंद्र सिंह, मृतक के पिता

नंदोई ने फोन कर दी घटना की जानकारी: महिला के पिता ने आगे बताया कि बेटी के नंदोई ने फोन करके बताया कि आपकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है,जिसके बाद हमलोगों ने कुदरा थाना को सूचना दिया. उसके बाद हम उसके ससुराल कदई गांव पहुंचे तो देखा कि मेरी बेटी का गला कटा हुआ था और उसपे गला दबाने का निशान बना हुआ था.

कैमूर: दहेज के लिए एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंचे महिला के पिता ने मृतक के पति और उसके भाभी पर प्रेम प्रसंग के कारण गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मामला कुदरा थाना क्षेत्र के कदई गांव का है.

पढ़ें- Bettiah Crime: बेतिया में दहेज के लिए महिला की हत्या, परिवार का आरोप- 'क्लीनिक खोलने के लिए जमीन और रुपए नहीं मिले तो बेटी को मार डाला'

कैमूर में विवाहिता की हत्या: वहीं सूचना पर पहुंचे विवाहिता के पिता धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि "आठ साल पहले अपनी बेटी की शादी कुदरा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से की थी. तब से ही दहेज के लिए मेरी बेटी को बार-बार लगातार परेशान किया जाता था और पैसे की मांग की जाती थी. मेरी बेटी अक्सर मुझे बताती थी कि कैसे उसे प्रताड़ित किया जा रहा है."

"मेरी बेटी के पति का उसकी भाभी के साथ भी नाजायज संबंध था, जिसको लेकर मेरी बेटी और दामाद में बार बार झगड़ा होता रहता था. लेकिन उसके बाद भी पैसे की मांग की जा रही थी. मैंने फिलहाल 30 हजार रुपए भी अपने दामाद को दिया था. दामाद ने पैसों से शराब पी ली और अपनी भाभी के साथ मिलकर मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी."- धर्मेंद्र सिंह, मृतक के पिता

नंदोई ने फोन कर दी घटना की जानकारी: महिला के पिता ने आगे बताया कि बेटी के नंदोई ने फोन करके बताया कि आपकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है,जिसके बाद हमलोगों ने कुदरा थाना को सूचना दिया. उसके बाद हम उसके ससुराल कदई गांव पहुंचे तो देखा कि मेरी बेटी का गला कटा हुआ था और उसपे गला दबाने का निशान बना हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.