ETV Bharat / state

दूसरे के खेत से साग तोड़ने पर मिली मौत की सजा, आरोपी बाप-बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर लड़की को मार डाला - कैमूर न्यूज

Beaten To Death In Kaimur: कैमूर में दूसरे के खेत से साग तोड़ने पर नाबालिग लड़की को मौत की सजा मिली है. आरोपी बाप-बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर उसे मार डाला. वहीं घटना के बाद से के घर पर ताला लटका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 1:09 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर में साग तोड़ने को लेकर नाबालिग की हत्या कर दी गई. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा नगर पंचायत की है. जहां खेत में साग तोड़ने की सजा देते हुए आठवीं क्लास की एक छात्रा को आरोपी पिता और पुत्र ने बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं.

किशोरी की लाठी-डंडे से पिटाई: घटना के बाद से लगातार छात्रा के परिजनों को मुआवजा देने और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. वहीं घटना के संबंध में मृतक छात्रा के पिता जितेंद्र राम ने बताया कि नंदना गांव के सिवान में थोड़ी बहुत जमीन है. जहां शाम के समय सुंदरी कुमारी छोटी बहन के साथ गई थी, तभी बगल के खेत में साग देखकर खोटने लगी. उसी दौरान खेत के मालिक राम अवतार यादव उसके पुत्र ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी. बच्ची जान बचाकर भागी लेकिन गिर पड़ी और दम तोड़ दिया.

"मेरी बेटी को खेत में साग तोड़ता देख उसके साथ खेत के मालिक राम अवतार यादव उसके पुत्र ने मारपीट की, दुपट्टे को गले में फंसा कर खींचा गया, जिससे बच्ची अधमरी हो गई. वहां से वो घर भाग कर आ रही थी उसी समय बीच रास्ते में गिरकर मौत हो गई."-जितेंद्र राम, छात्रा के पिता

परिजनों ने की मुआवजे की मांग: नाबालिग के परिजनों के द्वारा वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग की जा रही है. साथ ही मौत का मुआवजा और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भी रखी गई है. परिजनों का कहना है जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया जाएगा. वहीं घटना स्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर रामानंद मंडल के द्वारा बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौकें पर पहुंच गई है. परिजनों को समझने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि शव का पोस्टमार्टम कराया जा सके.

"बीते 6 घंटे से शव पड़ा है, आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. आरोपियों के घर में ताला बंद है, सभी लोग फरार हो गए हैं. छापेमारी कर जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा."-रामानंद मंडल, इंस्पेक्टर, चैनपुर

शव का हुआ पोस्टमार्टम: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रात 2:30 बजे पहुंचे भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसके बाद कठोर से कठोर सजा दी जाएगी. परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शव को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-Land Dispute In Kaimur: दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाओं को भी नहीं बख्शा

कैमूर: बिहार के कैमूर में साग तोड़ने को लेकर नाबालिग की हत्या कर दी गई. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा नगर पंचायत की है. जहां खेत में साग तोड़ने की सजा देते हुए आठवीं क्लास की एक छात्रा को आरोपी पिता और पुत्र ने बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं.

किशोरी की लाठी-डंडे से पिटाई: घटना के बाद से लगातार छात्रा के परिजनों को मुआवजा देने और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. वहीं घटना के संबंध में मृतक छात्रा के पिता जितेंद्र राम ने बताया कि नंदना गांव के सिवान में थोड़ी बहुत जमीन है. जहां शाम के समय सुंदरी कुमारी छोटी बहन के साथ गई थी, तभी बगल के खेत में साग देखकर खोटने लगी. उसी दौरान खेत के मालिक राम अवतार यादव उसके पुत्र ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी. बच्ची जान बचाकर भागी लेकिन गिर पड़ी और दम तोड़ दिया.

"मेरी बेटी को खेत में साग तोड़ता देख उसके साथ खेत के मालिक राम अवतार यादव उसके पुत्र ने मारपीट की, दुपट्टे को गले में फंसा कर खींचा गया, जिससे बच्ची अधमरी हो गई. वहां से वो घर भाग कर आ रही थी उसी समय बीच रास्ते में गिरकर मौत हो गई."-जितेंद्र राम, छात्रा के पिता

परिजनों ने की मुआवजे की मांग: नाबालिग के परिजनों के द्वारा वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग की जा रही है. साथ ही मौत का मुआवजा और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भी रखी गई है. परिजनों का कहना है जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया जाएगा. वहीं घटना स्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर रामानंद मंडल के द्वारा बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौकें पर पहुंच गई है. परिजनों को समझने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि शव का पोस्टमार्टम कराया जा सके.

"बीते 6 घंटे से शव पड़ा है, आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. आरोपियों के घर में ताला बंद है, सभी लोग फरार हो गए हैं. छापेमारी कर जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा."-रामानंद मंडल, इंस्पेक्टर, चैनपुर

शव का हुआ पोस्टमार्टम: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रात 2:30 बजे पहुंचे भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसके बाद कठोर से कठोर सजा दी जाएगी. परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शव को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-Land Dispute In Kaimur: दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाओं को भी नहीं बख्शा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.