कैमूर (भभुआ): कैमूर में पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किया गया. भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि 5 जुलाई को भगवानपुर थाना क्षेत्र के परमलापुर में राजीव सिंह के गोदाम पर सात लोगों का मोबाइल फोन चोरी हो गया था.
इसे भी पढ़ेंः Kaimur Crime News : दो अपराधी गिरफ्तार, एक त्रिची गैंग का है सदस्य, दूसरा 20 साल से छिपा था हैदराबाद में
क्या है मामलाः एसडीपोओ ने बताया कि सभी ने भगवानपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. अनुसंधान के क्रम में सात लोगों से संदेह के आधार पर पूछताछ की गयी और उनकी जांच की गयी. जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी की गयी सात मोबाइल फोन में से 4 फोन को बरामद कर लिया गया.
इनको किया गया गिरफ्तारः गिरफ्तार चोरों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी बिक्कू शाह का 29 वर्षीय पुत्र चंदन शाह, कैलेंडर राम का 30 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार भारती, विनोद पासी का 28 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार एवं भभुआ थाना क्षेत्र के पलका गांव निवासी भरवारी बिंद का 21 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार बताया जाता है. सभी को भभुआ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"लगातर मोबाइल चोरी की घटना सामने आ रही थी, जिसको लेकर पुलिस चौकन्नी हो गई है. ऐसी घटना को अंजाम देने वाले चोरों पर पुलिस की पैनी नजर है, इसमें जो भी चोर पकड़ा जाएगा उनके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी."- शिव शंकर कुमार, एसडीपीओ भभुआ