कैमूर: जिले के भभुआ मोहनिया के मुख्य रोड बबुरा में हिट एंड रन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव करने के मामले में कार्रवाई की गई है. 8 असामाजिक तत्वों पर एफआईआर दर्ज करते हुए भभुआ थाना की पुलिस ने गिरफ्तारी की है. सभी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. साथ ही 50 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है.
कैमूर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भभुआ एसडीपीओ शिव कुमार ने इसको लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को सूचना मिली थी कि भभुआ मोहनिया रोड बबुरा के पास 50 लोगों द्वारा बिना थाने को सूचना दिए ही सड़क जाम कर हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है और रोड को जाम किया जा रहा है. जिसके बाद गश्ती दल को मौके पर भेजा गया.
"पुलिस ने प्रर्दशनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. जिसके बाद मौके पर क्यूआरटी की टीम पहुंची तो प्रर्दशन कर रहे असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. फिर भी लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन और ज्यादा पथराव किया जाने लगा, जिसमें भभुआ थाने के हवलदार सीता राम हसदा और सिपाही अजीत महतो जख्मी हो गए."- शिव कुमार,भभुआ एसडीपीओ
पुलिस पर पथराव करने वाले 8 गिरफ्तार : पथराव की सूचना पाकर मौके पर दंगा निरोधक टीम पहुंची और प्रदर्शनकारियों में से 10 लोगों को पकड़कर थाना लाया गया. जिसके बाद उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि पत्थरबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों में भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी दिलशाद कुरैशी, सोनू खान,मोहम्मद आरिफ,नेहाल फारुकी,खालिद अहमद,वसीम आलम,एवं यूपी के मिर्जापुर जिला के अहरौरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी नसीम कुरैशी और रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के खुरमाबाद निवासी फरहान कुरैशी हैं.
50 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर: वहीं भीड़ का फायदा उठाकर 40 से 50 लोग भाग गए थे, जिसको लेकर पुलिस द्वारा 50 अज्ञात के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़े- हिट एंड रन में सख्त सजा और भारी जुर्माने के खिलाफ बस चालकों का प्रदर्शन, सरकार से नियम में बदलाव की मांग