कैमूर: चैनपुर थाना परिसर के सामने दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित तालाब में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान एक 4 वर्षीय बच्चा भीड़-भाड़ में गुम हो गया था. जिसे बाद में पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.
भभुआ अखलासपुर निवासी संतोष कुमार अपने ससुराल जगरिया में छठ पूजा के दौरान अपने परिवार संग आए थे. शनिवार की सुबह चैनपुर थाना के सामने दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित तालाब में छठ पूजा के दौरान 4 वर्षीय प्रियांश मां-बाप से बिछड़ कर घूमते हुए बाहर निकल गया था.
स्थानीय राहगीर को रोता हुआ मिला था बच्चा
स्थानीय जगरिया के ही निवासी रितेश पांडे जब रास्ते से गुजर रहे थे तो उसी दरमियान उन्होंने रोते हुए बच्चे को पाया. जिसके बाद रितेश ने चैनपुर पुलिस की जानकारी दी. और बच्चे को चैनपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने घाट पर अनाउंसमेंट कर 4 वर्षीय प्रियांश को उसके मां-पिता को सौंप दिया.