ETV Bharat / state

कैमूर के चैनपुर में छलका पुल पर आरपार हो रहा बाढ़ का पानी, 40 गांवों का आवागमन ठप

कैमूर जिले के चैनपुर में बना जर्जर छलका पुल बाढ़ के पानी में डूबने से करीब 40 गांवों का आवागमन बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या के स्थानीय समाधान की मांग की है.

कैमूर में छलका पुल डूबा
कैमूर में छलका पुल डूबा
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:24 PM IST

कैमूर : बिहार के कैमूर जिले में लगातार ( Heavy Rain In Kaimur ) बारिश होने से गेहूआनवा नदी उफान पर है. जिले के चैनपुर के रामगढ़ और बढ़ौना पंचायत के बीच में गेहूआनवा नदी पर छलका पुल (Chhalka Bridge) डूब गया है. जर्जर छलका पुल पर 3 फीट बाढ़ का पानी बह रहा है. पुल पर पानी जमा होने से करीब 40 गांवों का आवागमन बाधित हो गया है. वहीं फिर भी कुछ लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Kaimur News: उफान पर दुर्गावती नदी, पानी घुसने से मिरियां गांव बना टापू

रामगढ़ और बढ़ौना पंचायत के बीच गेहूआनवा नदी पर बने छलका पुल से करीब 40 गांवों का आवागमन बाधित हो गया है. जिसमें रमौली, बढ़ौना, घटमापुर, नरसिहपुर डीह गुलड़िया भगन्दा भलीवुडन इस्माइल पुर अन्य गांव शामिल हैं. कैमूर मुख्यायलय और उत्तरप्रदेश के वाराणसी की ओर से गाड़ियां आती-जातीं हैं. पुल पर पानी आरपार होने की वजह से आवागमन बाधित हो गया है. कुछ लोगों पानी कम होने का घंटों इंतजार करते रहे. जब पानी नहीं घटा तो वापस लौट गए.

वहीं कई लोग जान जोखिम में डालकर इस छलका पुल पार नहीं करना चाहते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कहना है कि हम लोगों ने कई बार अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगाई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने कहा कि जब भी बारिश होती है लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. ज्यादा जरूरी होने पर तेज पानी के धार को पार कर आवागमन करते हैं.हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकालें नहीं तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है.

ये भी पढ़ें : सैकडों एकड़ खेत हुए जलमग्न, धान की फसल बर्बाद

बात दें कि राज्य में गंगा नदी लगातार उफान पर है. बिहार के राजधानी पटना के गंगा घाटों पर भी पिछले कई दिनों से जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है और जलस्तर में अभी भी वृद्धि के संकेत हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी गंगा नदी का सड़क मार्ग से जायजा लिया और फिर हवाई सर्वेक्षण किया था. इसके बाद उन्होंने आला अधिकारियों और 12 जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. उन्होंने जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) और 12 जिलों के डीएम को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

कैमूर : बिहार के कैमूर जिले में लगातार ( Heavy Rain In Kaimur ) बारिश होने से गेहूआनवा नदी उफान पर है. जिले के चैनपुर के रामगढ़ और बढ़ौना पंचायत के बीच में गेहूआनवा नदी पर छलका पुल (Chhalka Bridge) डूब गया है. जर्जर छलका पुल पर 3 फीट बाढ़ का पानी बह रहा है. पुल पर पानी जमा होने से करीब 40 गांवों का आवागमन बाधित हो गया है. वहीं फिर भी कुछ लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Kaimur News: उफान पर दुर्गावती नदी, पानी घुसने से मिरियां गांव बना टापू

रामगढ़ और बढ़ौना पंचायत के बीच गेहूआनवा नदी पर बने छलका पुल से करीब 40 गांवों का आवागमन बाधित हो गया है. जिसमें रमौली, बढ़ौना, घटमापुर, नरसिहपुर डीह गुलड़िया भगन्दा भलीवुडन इस्माइल पुर अन्य गांव शामिल हैं. कैमूर मुख्यायलय और उत्तरप्रदेश के वाराणसी की ओर से गाड़ियां आती-जातीं हैं. पुल पर पानी आरपार होने की वजह से आवागमन बाधित हो गया है. कुछ लोगों पानी कम होने का घंटों इंतजार करते रहे. जब पानी नहीं घटा तो वापस लौट गए.

वहीं कई लोग जान जोखिम में डालकर इस छलका पुल पार नहीं करना चाहते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कहना है कि हम लोगों ने कई बार अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगाई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने कहा कि जब भी बारिश होती है लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. ज्यादा जरूरी होने पर तेज पानी के धार को पार कर आवागमन करते हैं.हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकालें नहीं तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है.

ये भी पढ़ें : सैकडों एकड़ खेत हुए जलमग्न, धान की फसल बर्बाद

बात दें कि राज्य में गंगा नदी लगातार उफान पर है. बिहार के राजधानी पटना के गंगा घाटों पर भी पिछले कई दिनों से जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है और जलस्तर में अभी भी वृद्धि के संकेत हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी गंगा नदी का सड़क मार्ग से जायजा लिया और फिर हवाई सर्वेक्षण किया था. इसके बाद उन्होंने आला अधिकारियों और 12 जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. उन्होंने जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) और 12 जिलों के डीएम को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.