कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते गुरुवार को गल्ला व्यवसाई से साथ मारपीट करके हथियार के बल पर 4 लाख रुपये की लूट का मामला प्रथम जांच में झूठा पाया गया है. बताया जाता है कि यह मामला लड़की के साथ छेड़खानी का था.
इसे भी पढ़ेंः कैमूर: 72 घंटे में डबल मर्डर का खुलासा, 2 शूटर समेत 7 गिरफ्तार, तीन फरार
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, भगवानपुर के सोन नहर कैनाल के पास के एक गल्ला व्यवसाई ने दुकान में रखे 4 लाख रूपये से भरा बैग लूटने और मारपीट का आवेदन थाने में दर्ज कराया था. जिसमें स्थानीय थाना के ओरगांव निवासी अशोक पटेल के पुत्र निलेश पटेल सहित छह लोगों मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने जब मामले की पड़ताल शुरू की तो सच का खुलासा हुआ. यह मामला लूटपाट का नहीं, बल्कि लड़की से छेड़खानी का निकला.
इसे भी पढ़ेंः कैमूर: जैतपुर में गल्ला व्यवसायी के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को गुमराह करने की साजिश
मामले की पड़ताल करने पर प्रभारी थानाध्यक्ष रघुवीर सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल को भगवानपुर गांव की मिनता देवी रात के करीब 10:30 बजे अपनी पुत्री को इलाज कराने ले जा रही थी. तभी राजू चौरसिया और उसका छोटा भाई काजू चौरसिया के द्वारा छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर दोनो ने गाली-गलौज के साथ मारपीट भी की.
इसकी शिकायत मिनता देवी ने भगवानपुर थाने में की थी. वहीं इसके बाद राजू चौरसिया ने पुलिस को गुमराह करते हुए 4 लाख रूपये की लूट का फर्जी मुकदमा दायर करवा दिया. वहीं पुलिस की पड़ताल में मामले का खुलासा हुआ है.