भभुआ: बिहार के भभुआ में नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार (Municipal Election 2022 In Bihar) करने का ऐलान किया है. जिले के मोहनिया वार्ड नंबर 7 के नागरिकों ने नगर निकाय चुनाव में वोट करने से बहिष्कार का ऐलान किया है, क्योंकि लोगों को कहना है कि हमारे वार्ड में नाली और सड़क नहीं है. इस कारण हमलोग वोट नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2022: मसौढ़ी में पति के खिलाफ पत्नी ने कराया नामांकन कहा- लोकतंत्र में सबका अधिकार
कैमूर के वार्ड संख्या 7 में वोट का बहिष्कार: कैमूर में नगर निकाय चुनाव (Municipal Election Kaimur ) नजदीक आ गया है. जिसके लिए कई प्रत्याशी अपना नामांकन करने में जुटे हैं. हालांकि नगर में कितना विकास हुआ है, यह कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है. जिससे नाराज नागरिकों ने वोट का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.
स्थानीय लोग नेता से नाराज: मोहनिया वार्ड 7 के निवासी सिद्धार्थ सिंह और संतोष सेठ ने बताया कि वार्ड संख्या 7 में सड़क और नाली का निर्माण नहीं होने के कारण गली में गंदे पानी का जमाव हो जाता है. जिसके कारण कई तरह के परेशानियों को हम नागरिकों को झेलना पड़ता है. इसी गंदे नाली के पानी से होकर सैंकड़ों छात्र-छात्राएं स्कूल जाते हैं. कई बार बच्चे फिसलकर नाली में गिर जाते है. जिसके कारण डायरिया, डेंगू जैसे कई तरह की खतरनाक बीमारी अपने पैर पसार रहे है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया के 'थप्पड़बाज' BDO पर कार्रवाई, निकाय चुनाव के ARO के पद से हटाया
'वार्ड संख्या 7 में सड़क और नाली का निर्माण नहीं होने के कारण गली में गंदे पानी का जमाव हो जाता है. जिसके कारण कई तरह के परेशानियों को हम नागरिकों को झेलना पड़ता है. इसी गंदे नाली के पानी से होकर सैंकड़ों छात्र-छात्राएं स्कूल जाते हैं'. हमलोगों ने कई बार नगर परिषद के सदस्यों को इस बारे में कहा है लेकिन किसी ने भी काम करने की बात नहीं कही' - सिद्धार्थ सिंह, स्थानीय
गुहार लगाने के बावजूद काम नहीं: इसके लिए हमलोगों ने कई बार नगर पंचायत मोहनिया में लिखित और मौखिक रुप से नाली और सड़क बनाने के लिए गुहार लगाया है. लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है कि जल्द काम किया जाएगा लेकिन अभी तक कोई भी काम धरातल पर नहीं पहुंचा है. इसी कारण वार्ड नंबर 7 के सभी नागरिक आज बैनर लगाकर नगर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हैं और वार्ड में नाली और गली का काम जबतक नहीं होता है, तबतक हम लोग वोट का बहिष्कार करते रहेंगे.