कैमूर: दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price Hike) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन में जारी जंग के कारण भारत में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस सहित अन्य चीजें महंगी हो रही है. सरकार ने जान-बूझकर इनकी कीमतें नहीं बढ़ाई है. जहां तक विपक्ष के आरोपों का सवाल है तो उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए कुछ भी बोलकर जनता को भ्रमिक करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोले सीएम नीतीश- राहत देना संभव नहीं
रूस-यूक्रेन युद्ध का असर: मनोज तिवारी ने कहा कि महंगाई ने दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचाया है. इसकी मार से भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के देशों पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन में जारी जंग ने ऐसा असर डाला कि भारत समेत दुनियाभर में रसोई से लेकर सड़क पर निकलने तक के लिए जनता की जेब पर बोझ बढ़ गया. कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस से लेकर एल्युमिनियम, पैलेडियम, निकल, पोटाश ही नहीं, बल्कि गेंहू, पेट्रोल-डीजल, खाद्य तेलों समेत अन्य जरूरी चीजों की कीमतों में 30 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है.
सरकार की कोशिश जारी: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे भारत देश के 130 करोड़ लोगों में से 80 करोड़ लोगों को हमारी सरकार मुफ्त में राशन दे रही है. वो भी इतनी महंगाई में यह बहुत बड़ी उपलब्धि की बात है. उन्होंने कहा कि सरसों तेल, डीजल और पेट्रोल सहित सभी तरह के सामानों का दाम बढ़ रहा है. हालांकि सरकार कोशिश कर रही है कि महंगाई पर काबू पाया जा सके.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP