कैमूर: जिले के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के निवासी और भोजपुरी जगत के एक हस्ती अजय पाण्डेय का कोरोना से निधन हो गया. उनके आकस्मिक निधन से भोजपुरी और हिन्दी भाषी क्षेत्र में शोक का माहौल है. अपने सुर संग्राम के दुनिया में जलवा बिखेर कर भोजपुरी को पहचान दिलाने में दिन रात एक करने वाले अजय पाण्डेय की मौत ने सब को झकझोर दिया है. मदन राय, विष्णु ओझा के साथ कदमताल कर अपनी सुरीली आवाज के जादुगर की ख्याति प्राप्त करनेवाले अजय पाण्डेय को लोगों ने श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़े: पटना: अप्सरा होटल में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
लोगों ने दी श्रद्धांजलि
जदयू के जिला प्रवक्ता सत्यप्रकाश तिवारी, पं विनोबा उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि अभय तिवारी, नंद कुमार तिवारी, डॉ रामेश्वर दूबे, भोला चौबे, राकेश तिवारी,बिट्टू तिवारी, मिथलेश राय, त्रिपुरारी चौबे, सहित कई लोग अजय पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित की है. गौरतलब है कि भोजपुरी गायक अजय पाण्डेय के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें नरायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी मौत रविवार की सुबह हो गई. इस घटना के बाद से परिवार सहित पूरे कैमूर में चाहने वाले के दिलों में शोक की लहर व्याप्त है.
इसे भी पढ़े: नालंदा के जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार की कोरोना से मौत, पटना एम्स में चल रहा था इलाज