कैमूर(भभुआ):बिहार के कैमूर जिले के भभुआ सदर अस्पताल में (Bhabhua Sadar Hospital) चिकित्सकों की कमी से मरीज परेशान (Patients Upset Due to Lack of Doctors ) हैं. मरीजों के अनुपात में डॉक्टरों की कमी के कारण ओपीडी में इलाज के लिए मरीजों को घंटों धक्का-मुक्की करनी पड़ती है. इसके अलावा ओपीडी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था भी नहीं है. पूर्व में लगाये गये अल्ट्रासाउंड खराब पड़ा है. मजबूरी में मरीजों को बाहर से महंगे कीमत पर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-भभुआ सदर अस्पताल में खराब हो चुके बेडों को बदलकर लगाए गए 140 नए बेड
"सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है. इसको लेकर आवेदन पत्र देकर सरकार और विभाग को सूचना दे दिया गया है, जहां से निर्देश मिला है कि जल्द ही डॉक्टरों की संख्या सदर अस्पताल में बढ़ाया जाएगा. फिलहाल जितने भी डॉक्टर उपलब्ध हैं, उनके द्वारा ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है."- डॉ विनोद कुमार सिंह, उपाधीक्षक, भभुआ सदर अस्पताल
डॉक्टरों की पोस्टिंग के बाद दो शिफ्ट में चलेगा ओपीडीः अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है. इस पर पत्राचार के बाद विभाग की ओर से नये स्तर से चिकित्सकों की पोस्टिंग की जायेगी. तत्काल उपलब्ध चिकित्सकों की मदद से ओपीडी चलाया जा रहा है. नये डॉक्टरों के योदान के बाद दो शिफ्ट में ओपीडी संचालन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है.
ओपीडी का अल्ट्रासाउंड खराबः सदर अस्पताल के ओपीडी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं रहने के कारण मरीजों को महंगे कीमत पर बाहर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ा है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पहले जो अल्ट्रासाउंड ओपीडी में उपलब्ध था, वह खराब हो जाने के कारण उसको बंद कर दिया गया है. इसको लेकर भी सरकार और विभाग को सूचना दिया गया है. वहां से कोई सूचना या आदेश आता है तो फिर से अल्ट्रासाउंड को लगवाकर सेवा शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल बाहर से अल्ट्रासाउंड कराकर रिपोर्ट देख कर किया जाता है.