ETV Bharat / state

कैमूर: बैंक में खाता नहीं खुलवाने के कारण शिक्षकों का वेतन रुका - शिक्षकों का वेतन बाधित

कैमूर में पंचायत और प्रखंड स्तर की नियोजन इकाई ने शिक्षकों का बैंक में खाता नहीं खुलवाया. जिसकी वजह से शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध है.

kaimur
kaimur
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 5:10 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग के जारी निर्देश के अनुसार सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान भारतीय स्टेट बैंक में किया जाना है. जिसे लेकर जिले से मिले निर्देश के अनुसार सभी शिक्षक सहित पंचायत और प्रखंड स्तर के नियोजन इकाई को भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलवाने थे.

बैंक में खुलवाया गया खाता
प्रखंड बीआरसी के निर्देश पर प्रखंड और पंचायत स्तर के सभी शिक्षकों ने अपना-अपना खाता भारतीय स्टेट बैंक में तो खुलवा लिया. लेकिन पंचायत और प्रखंड स्तर की नियोजन इकाई की ओर से अभी तक बैंकों में खाता नहीं खुलवाया गया. जिस कारण शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध है.

शिक्षकों का वेतन बाधित
बता दें जिला स्थापना से शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए भेजी जाने वाली राशि सर्वप्रथम पंचायत स्तर के शिक्षकों के लिए पंचायत नियोजन इकाई में और प्रखंड स्तर के शिक्षकों के लिए प्रखंड नियोजन इकाई के खाते में डाला जाता है. जहां से संबंधित शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाता है.

नए नियम के अनुसार पूर्व में मिले निर्देश के बावजूद भी अब तक किसी भी पंचायत नियोजन इकाई या प्रखंड स्तर के नियोजन इकाई ने भारतीय स्टेट बैंक में खाता नहीं खुलवाया है. जिस कारण संबंधित शिक्षकों का वेतन बाधित है.

क्या कहते हैं बीडीओ
चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि नियोजन इकाई का भारतीय स्टेट बैंक में खाता न खुलने के कारण जिला से प्राप्त रिमाइंडर के आलोक में सभी पंचायतों के पंचायत सचिव को बुलाकर तत्काल फॉर्मेट उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही निर्देशित किया गया है कि दो दिनों के अंदर हर हाल में नियोजन इकाई का बैंकों में खाता खोला जाए.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग के जारी निर्देश के अनुसार सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान भारतीय स्टेट बैंक में किया जाना है. जिसे लेकर जिले से मिले निर्देश के अनुसार सभी शिक्षक सहित पंचायत और प्रखंड स्तर के नियोजन इकाई को भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलवाने थे.

बैंक में खुलवाया गया खाता
प्रखंड बीआरसी के निर्देश पर प्रखंड और पंचायत स्तर के सभी शिक्षकों ने अपना-अपना खाता भारतीय स्टेट बैंक में तो खुलवा लिया. लेकिन पंचायत और प्रखंड स्तर की नियोजन इकाई की ओर से अभी तक बैंकों में खाता नहीं खुलवाया गया. जिस कारण शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध है.

शिक्षकों का वेतन बाधित
बता दें जिला स्थापना से शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए भेजी जाने वाली राशि सर्वप्रथम पंचायत स्तर के शिक्षकों के लिए पंचायत नियोजन इकाई में और प्रखंड स्तर के शिक्षकों के लिए प्रखंड नियोजन इकाई के खाते में डाला जाता है. जहां से संबंधित शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाता है.

नए नियम के अनुसार पूर्व में मिले निर्देश के बावजूद भी अब तक किसी भी पंचायत नियोजन इकाई या प्रखंड स्तर के नियोजन इकाई ने भारतीय स्टेट बैंक में खाता नहीं खुलवाया है. जिस कारण संबंधित शिक्षकों का वेतन बाधित है.

क्या कहते हैं बीडीओ
चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि नियोजन इकाई का भारतीय स्टेट बैंक में खाता न खुलने के कारण जिला से प्राप्त रिमाइंडर के आलोक में सभी पंचायतों के पंचायत सचिव को बुलाकर तत्काल फॉर्मेट उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही निर्देशित किया गया है कि दो दिनों के अंदर हर हाल में नियोजन इकाई का बैंकों में खाता खोला जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.