कैमूर: चैनपुर थाना परिसर में मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत जब्त वाहनों की नीलामी की गई. इस दौरान मद्य निषेध कैमूर उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार, चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी की मौजूद रहे. इस नीलामी के दौरान कुल 61 आवेदकों ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: अंग्रेजी और देसी शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
8 वाहनों की हुई निलामी
कैमूर उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार न बताया कि शनिवार कुल 8 वाहनों की नीलामी हुई. जिसमें 7 मोटरसाइकिल एवं एक कार शामिल थी. इसमें भगवानपुर थाना से एक बाइक, एक कार, चांद थाना से चार बाइक, अधौरा थाना से एक बाइक, चैनपुर थाना से एक बाइक शामिल थी.
वाहनों की नीलामी से पांच लाख का राजस्व
वाहनों की नीलामी के दौरान भगवानपुर थाना के बाइक एवं कार की नीलामी से 4,30,500 रुपए में हुई. चांद थाना क्षेत्र के 4 बाइकों की नीलामी से 67,800 रुपये मिले. अधौरा के एक बाइक की नीलामी 16,300 रुपए में हुई. चैनपुर थाना से एक बाइक की नीलामी से 20,200 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. इस तरह से वाहनों की नीलामी से कुल 5,44,800 राजस्व का राजस्व प्राप्त हुआ. नीलाम हुए वाहनों को स्वामियों को सौंपने की प्रक्रिया संपन्न की जा रही है.