ETV Bharat / state

'महागठबंधन का एक विकेट 'मेघनाथ' गिर गया है.. अभी दूसरा विकेट 'रावण' का गिरना बाकी है..' - etv bharat news

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister Ashwini Kumar Choubey) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अभी महागठबंधन का एक विकेट गिरा है, दूसरा गिरना बाकी है. माना जा रहा है कि अश्विनी चौबे का इशारा जगदानंद सिंह की तरफ है. पढ़ें.

ashwini kumar choubey attack on mahagathbandhan
ashwini kumar choubey attack on mahagathbandhan
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 12:43 PM IST

बक्सर: मौका चाहे कोई भी हो बीजेपी लगातार महागठबंधन सरकार पर हमलावर है. बक्सर में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey Attack On Mahagathbandhan) ने सुधाकर सिंह के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन सरकार पर तंज कसा है. अश्विनी चौबे ने कहा कि अभी एक विकेट मेघनाथ का गिरा है. महाठगबंधन का रावण गिरना बाकी है, वो भी गिरेगा.

पढ़ें- लालू नीतीश की डील के रास्ते में आ रहे थे सुधाकर सिंह! इस्तीफे से उठे कई सवाल

बोले अश्विनी चौबे- 'महागठबंधन का एक विकेट गिरा, दूसरा गिरना बाकी': भाजपा से नाता तोड़ कर जब से नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है, तभी से कुछ न कुछ विवाद हो रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले तो मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर जमकर सरकार की फजीहत हुई और फिर कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को भी इस्तीफा देना पड़ा. इसको लेकर बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने महागठबंधन पर तीखा हमला किया है. अश्विनी चौबे ने सुधाकर सिंह को मेघनाथ करार दिया. उन्होंने कहा कि अभी एक और विकेट रावण का गिरना बाकी है.

"एक विकेट गिरा था ना अभी मेघनाथ का और दूसरा विकेट है रावण का. अभी रावण बाकी है. महाठगबंधन का रावण भी गिरेगा."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

जगदानंद सिंह के बयान पर बवाल: कार्तिकेय सिंह के बाद कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का भी इस्तीफा हो गया है. सुधाकर सिंह ने किसानों के मुद्दे पर महात्मा गांधी के जन्म दिन 2 अक्तूबर को इस्तीफा दिया. राजद नेता शिवानंद तिवारी और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान से भी बवाल मचा है. जगदानंद सिंह ने कहा था कि 2023 तक ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे और वो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बना देंगे. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी कहीं न कहीं आक्रामक तेवर दिखा रही है.

महागठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक!: बिहार भाजपा नेताओं के लगातार बयान आ रहें हैं. भाजपा राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर साधते हुए कहा था कि जगदानंद सिंह के बयान का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. जगदानंद सिंह के बयान के चलते उनके बेटे सुधाकर सिंह को इस्तीफा देना पड़ा. 2 माह में बिहार सरकार का दूसरा विकेट गिरा. अभी नीतीश कुमार की और फजीहत होना बाकी है. यह लड़ाई अब जगता बाबू बनाम नीतीश कुमार की लड़ाई में बदल गई है. हो सकता है अगला विकेट जगता बाबू का हो.

सुधाकर सिंह के इस्तीफे पर विवाद: दरअसल, सुधाकर सिंह सरकार बनने के बाद से ही अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में थे. सार्वजनिक रूप से और खुले मंच से उन्होंने अपनी सरकार और अपने विभाग की कई बार मुखालफत की. हाल में ही कैमूर की एक सभा में मंत्री ने कहा कि, 'उनके विभाग के पदाधिकारी चोर हैं और मंत्री चोरों के सरदार.'

बक्सर में रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न : बक्सर से सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कार्यक्रम पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का, अधर्म पर धर्म का और असत्य पर सत्य की जीत का दिन है. आज के दिन से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए. गौरतलब है कि दिल्ली में हुए रामलीला में अश्विनी चौबे ने महर्षि विश्वामित्र की भूमिका निभाई थी. वहीं जिलाधिकारी बक्सर ने सभी जिलेवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद किया. डीएम ने कहा कि कोरोना के बाद यह पहला आयोजन था. इसलिए लोगों में काफी उत्साह था.


बक्सर: मौका चाहे कोई भी हो बीजेपी लगातार महागठबंधन सरकार पर हमलावर है. बक्सर में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey Attack On Mahagathbandhan) ने सुधाकर सिंह के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन सरकार पर तंज कसा है. अश्विनी चौबे ने कहा कि अभी एक विकेट मेघनाथ का गिरा है. महाठगबंधन का रावण गिरना बाकी है, वो भी गिरेगा.

पढ़ें- लालू नीतीश की डील के रास्ते में आ रहे थे सुधाकर सिंह! इस्तीफे से उठे कई सवाल

बोले अश्विनी चौबे- 'महागठबंधन का एक विकेट गिरा, दूसरा गिरना बाकी': भाजपा से नाता तोड़ कर जब से नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है, तभी से कुछ न कुछ विवाद हो रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले तो मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर जमकर सरकार की फजीहत हुई और फिर कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को भी इस्तीफा देना पड़ा. इसको लेकर बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने महागठबंधन पर तीखा हमला किया है. अश्विनी चौबे ने सुधाकर सिंह को मेघनाथ करार दिया. उन्होंने कहा कि अभी एक और विकेट रावण का गिरना बाकी है.

"एक विकेट गिरा था ना अभी मेघनाथ का और दूसरा विकेट है रावण का. अभी रावण बाकी है. महाठगबंधन का रावण भी गिरेगा."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

जगदानंद सिंह के बयान पर बवाल: कार्तिकेय सिंह के बाद कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का भी इस्तीफा हो गया है. सुधाकर सिंह ने किसानों के मुद्दे पर महात्मा गांधी के जन्म दिन 2 अक्तूबर को इस्तीफा दिया. राजद नेता शिवानंद तिवारी और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान से भी बवाल मचा है. जगदानंद सिंह ने कहा था कि 2023 तक ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे और वो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बना देंगे. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी कहीं न कहीं आक्रामक तेवर दिखा रही है.

महागठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक!: बिहार भाजपा नेताओं के लगातार बयान आ रहें हैं. भाजपा राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर साधते हुए कहा था कि जगदानंद सिंह के बयान का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. जगदानंद सिंह के बयान के चलते उनके बेटे सुधाकर सिंह को इस्तीफा देना पड़ा. 2 माह में बिहार सरकार का दूसरा विकेट गिरा. अभी नीतीश कुमार की और फजीहत होना बाकी है. यह लड़ाई अब जगता बाबू बनाम नीतीश कुमार की लड़ाई में बदल गई है. हो सकता है अगला विकेट जगता बाबू का हो.

सुधाकर सिंह के इस्तीफे पर विवाद: दरअसल, सुधाकर सिंह सरकार बनने के बाद से ही अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में थे. सार्वजनिक रूप से और खुले मंच से उन्होंने अपनी सरकार और अपने विभाग की कई बार मुखालफत की. हाल में ही कैमूर की एक सभा में मंत्री ने कहा कि, 'उनके विभाग के पदाधिकारी चोर हैं और मंत्री चोरों के सरदार.'

बक्सर में रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न : बक्सर से सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कार्यक्रम पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का, अधर्म पर धर्म का और असत्य पर सत्य की जीत का दिन है. आज के दिन से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए. गौरतलब है कि दिल्ली में हुए रामलीला में अश्विनी चौबे ने महर्षि विश्वामित्र की भूमिका निभाई थी. वहीं जिलाधिकारी बक्सर ने सभी जिलेवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद किया. डीएम ने कहा कि कोरोना के बाद यह पहला आयोजन था. इसलिए लोगों में काफी उत्साह था.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.