कैमूर(भभुआ): भभुआ आशा संयुक्त संघ के आह्वान पर कैमूर जिले के आशा कार्यकर्ता ने अपने 12 सूत्री मांगों को लेकर विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना दिया. इस दौरान शुक्रवार को धरना के अंतिम दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भभुआ में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया.
आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले 38 दिनों से लगातार हड़ताल के बाद सरकार के द्वारा कई बिंदुओं पर आश्वासन दिया गया था. लेकिन उसे पूरा नहीं किया है. लगातार टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है. आशा कार्यकर्ताओं ने वेतन बढ़ोतरी समेत 12 सूत्री मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया.
आशा कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांग:
- 2019 के रुके हुए वेतन का भुगतान किया जाए
- आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए
- 21 हजार से कम नहीं वेतन होना चाहिए