कैमूर(भभुआ): जिले के भभुआ सदर अस्पताल में कई दिनों से खराब पड़े एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई. इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद सूचना पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने अग्निशमन दल को फोन कर बुलाया गया. मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
![एम्बुलेंस जलकर राख](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10401462_poik.png)
इस घटना के बाद सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना क्यों हुई है. इसकी पूरी जांच की जाएगी. फिलहाल इस घटना के बाद कोई हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, एम्बुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
हाइलाइट्स:
- खराब पड़े एम्बुलेंस में लगी अचानक आग
- एम्बुलेंस जलकर हुआ राख
- अग्निशमन दल ने आग पर पाया काबू
- सीएस ने दिए जांच के आदेश