कैमूर (भभुआ): भभुआ स्थित सदर अस्पताल में ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन की ओर से बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से मेडिकल एससोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सिंह को राज स्तरीय कमिटी में शामिल होने पर बधाई दी गई.
मेडिकल एसोसिएशन की बैठक
डॉ. संतोष का राज्य स्तर पर चयन होने से बैठक में शामिल सदस्यों और अधिकारियों ने आशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि डॉ. संतोष के चयन से कैमूर के एससोसिएशन को काफी मजबूती मिलेगी. साथ ही आइमा के स्थानीय स्तर के समस्याओं को मजबूती से उठाने की ताकत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- बोले विधायक डॉ.अजीत सिंह- नौजवानों को काॅर्पोरेट घरानों का गुलाम बनाना चाहती है सरकार
नए अधिकारियों के चयन पर भी चर्चा
बैठक में एससोसिएशन के पुनर्गठन और नए अधिकारियों के चयन पर भी चर्चा की गई. साथ ही जिला स्तर पर बुलायी गई कांफ्रेंस की चर्चा करते हुए उसकी रुपरेखा तैयार की गई. इस अवसर पर डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अरविंद द्विवेदी, डॉ. अनिल कुमार और डॉ. संजय मौजूद रहे.