कैमूर: मोहनिया में हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद है. शांति व्यवस्था में कहीं कोई कमी न रह जाए इसके लिए प्रशासन की ओर से मोहनिया के सभी चौक चौराहों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. ऐसे में भारी संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति की गई है.
बवाल में 21 लोग हुए गिरफ्तार
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि असमाजिक तत्व फैलाने के आरोप में 21 लोगों को गिरफ्तर किया गया है. उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं. जिसमें चाकू, खोखा और 3 बोतल पेट्रोल बम शामिल हैं. जिनका सत्यापन भी किया जा रहा है.
'प्रशासन है मुस्तैद'
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि प्रशासन मुस्तैद है. सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगवाए गए हैं. उपद्रवियों पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है. धारा 144 लागू कर दिया गया है. जिसके तहत 4 लोगों को एक जगह पर रहने की अनुमति नहीं है. वहीं, बाजार में दुकान खुल गए है. लोग बाहर निकल रहे हैं. स्तिथि सामान्य है. जिसके लिए वे लोगों का धन्यवाद करते हैं.
यह भी पढ़ेंः पटना: प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद को उड़ाया, मौत
क्या है मामला?
बता दें कि रविवार की सुबह से जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में 4 युवक एक लड़की को जान से मारने की धमकी देकर कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने लड़की की पहचान की. पीड़िता के बयान पर 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई. साथ ही वारदात में इस्तेमाल हुई कार को भी जब्त किया.