कैमूर: बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार ( Illegal weapon) के साथ एक युवक को गिरफ्तार (Youth Arrested) किया है. गिरफ्तार युवक का नाम गोलू कुमार चंद्रवंशी है. जो सरैया गांव का रहने वाला है. पुलिस (Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर युवक को मुंडेश्वरी हनुमान गढ़ी के समीप गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़े:कैमूर के चैनपुर में छलका पुल पर आरपार हो रहा बाढ़ का पानी, 40 गांवों का आवागमन ठप
इस संबंध में जानकारी लेने पर प्रशिक्षु डीएसपी और भगवानपुर थानाध्यक्ष मुशीर आलम ने बताया कि गिरफ्तार युवक कट्टा दिखाकर लोगों से रंगदारी टैक्स मांग रहा था. स्थानीय लोगों को कट्टे का भय दिखाकर अपना दबदबा बनाना चाह रहा था. जिसके बाद इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक को बाबू शिव गोविंद प्रसाद मेमोरियल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल जांच कराकर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में शराब तस्करी से संबंधित या शराब बिक्री से संबंधित कोई भी सूचना हो या किसी के द्वारा डरा धमका कर पैसे की मांग की जा रही हो तो वैसे लोग निडर एवं निर्भीक होकर थाने में आकर शिकायत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़े:कैमूर में 23 अगस्त से बच्चों को लगेगा जापानी इंसेफलाइटिस का टीका