कैमूर: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार लगातार जारी है. जबकि बिहार पुलिस के द्वारा शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए लगातार कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. बावजूद इसके जिले में शराब की अवैध तस्करी करने वालों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें : कैमूर: अंग्रेजी और देसी शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुआल के ढेर में छिपाई थी शराब
रामगढ़ में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान आए दिन शराब के कारोबारी पकड़े जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार की रात रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मसाढ़ी में पुलिस ने छापेमारी कर पुआल की ढेर से 95 लीटर शराब बरामद किया है. साथ ही उक्त स्थल से पुलिस ने मसाढ़ी के भीम चौहान को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय: पूजा सामग्री की दुकान में बेची जा रही थी शराब, एक गिरफ्तार
छापेमारी अभियान में हुआ खुलासा
रामगढ़ के थाना अध्यक्ष ऋषि राज ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा पुआल की ढेर में शराब की खेप छुपाकर रखी गई थी. पुलिस को इस बात गुप्त सूचना मिली थी जिसके अधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उक्त व्यक्ति को शराब स्थल से गिरफ्तार कर लिया.