ETV Bharat / state

कैमूर: शुक्रवार को चैनपुर में मिले कोरोना के तीन नए मामले - corona report of kaimur

कैमूर जिले के चैनपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. शुक्रवार को 100 लोगों की जांच की गई जिनमें से 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

kaimur
चैनपुर में मिले कोरोना के तीन नए मामले
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 12:32 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. बावजूद इसके प्रखंड क्षेत्र के लोगों में कोरोना को लेकर कोई खास सजगता नही दिख रही है. लगातार लोगों को बिना मास्क देखा जा रहा है. कई जगहों पर तो ये आलम हैं कि मास्क का उपयोग करनेवाले लोग कुछ लोगों के द्वारा मजाक के पात्र बनाए जा रहे हैं. वहीं क्षेत्र में अफवाहों का भी बाजार गर्म है. कई ऐसे लोग इलाके में हैं जिनके लिए कोरोना संक्रमण और इसका बढ़ता प्रभाव सुनियोजित साजिश है. ऐसे लोग दूसरों को भ्रमित करने के काम भी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ैं: डाटा ऑपरेटर की रिपोर्ट आई पाजिटिव, दहशत में हैं चैनपुर प्रखंड कार्यालय के कर्मी

शुक्रवार को मिले 3 पॉजिटिव मामले
प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों की बात करें तो गुरुवार तक प्रखंड क्षेत्र में कुल एक्टिव मामलो की सख्या 10 थी जो शुक्रवार को बढ़कर 13 तक पहुंच गई है. जांच से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार एवं स्वास्थ प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि शुक्रवार को एंटीजेन टेस्ट के माध्यम से कुल 100 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें से 3 लोगों को संक्रमित पाया गया है.

एक दंपत्ति और एक शिक्षिका संक्रमित
संक्रमितों की संख्या चैनपुर में सबसे अधिक है. शुक्रवार को भी जो मामले समने आएं है उनमें चैनपुर के ही निवासी 35 वर्षीय पति एवं 26 वर्षीय पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं एक मामला ग्राम मंझुई से सामने आया है. जहां की एक शिक्षिका कोरोना से संक्रमित पाई गईं हैं. संक्रमित तीनों मरीजों को जरूरी दवाइयां देकर होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिनका कोविड केयर टीम के द्वारा देखरेख किया जा रहा है. वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो शुक्रवार चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 30 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. बावजूद इसके प्रखंड क्षेत्र के लोगों में कोरोना को लेकर कोई खास सजगता नही दिख रही है. लगातार लोगों को बिना मास्क देखा जा रहा है. कई जगहों पर तो ये आलम हैं कि मास्क का उपयोग करनेवाले लोग कुछ लोगों के द्वारा मजाक के पात्र बनाए जा रहे हैं. वहीं क्षेत्र में अफवाहों का भी बाजार गर्म है. कई ऐसे लोग इलाके में हैं जिनके लिए कोरोना संक्रमण और इसका बढ़ता प्रभाव सुनियोजित साजिश है. ऐसे लोग दूसरों को भ्रमित करने के काम भी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ैं: डाटा ऑपरेटर की रिपोर्ट आई पाजिटिव, दहशत में हैं चैनपुर प्रखंड कार्यालय के कर्मी

शुक्रवार को मिले 3 पॉजिटिव मामले
प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों की बात करें तो गुरुवार तक प्रखंड क्षेत्र में कुल एक्टिव मामलो की सख्या 10 थी जो शुक्रवार को बढ़कर 13 तक पहुंच गई है. जांच से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार एवं स्वास्थ प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि शुक्रवार को एंटीजेन टेस्ट के माध्यम से कुल 100 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें से 3 लोगों को संक्रमित पाया गया है.

एक दंपत्ति और एक शिक्षिका संक्रमित
संक्रमितों की संख्या चैनपुर में सबसे अधिक है. शुक्रवार को भी जो मामले समने आएं है उनमें चैनपुर के ही निवासी 35 वर्षीय पति एवं 26 वर्षीय पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं एक मामला ग्राम मंझुई से सामने आया है. जहां की एक शिक्षिका कोरोना से संक्रमित पाई गईं हैं. संक्रमित तीनों मरीजों को जरूरी दवाइयां देकर होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिनका कोविड केयर टीम के द्वारा देखरेख किया जा रहा है. वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो शुक्रवार चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 30 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.